World Mosquito Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मच्छर दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज दिए ही है.
20 अगस्त को प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में ‘विश्व मच्छर दिवस‘ ( World Mosquito Day ) मनाया जाता है. भारत में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से लगभग दस लाख लोग मर जाते है. ऐसा ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का कहना है लेकिन मेरा अनुमान है कि यह आकड़ा और भी अधिक होता है.
मच्छर गंदगी की वजह से फैलते है. खुद को और अपने परिवार को मच्छरों से बचाने के लिए आप मच्छरदानी का प्रयोग करें. यह आसान और सुरक्षित होता है. बाजार में कई प्रकार के केमिकल और जलाने वाले क्वायल आते है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है.
मच्छर से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को रहता है क्योंकि कम उम्र में उनका इम्यून सिस्टम ज्यादा मजबूत नही होता है. जिसकी वजह से मच्छर के काटने पर वे तुरंत बीमार पड़ जाते है. इलाज में लापरवाही मृत्यु का कारण भी बन सकती है.
इस पोस्ट में World Mosquito Day Shayari in Hindi, विश्व मच्छर दिवस शायरी, विश्व मच्छर दिवस स्टेटस, विश्व मच्छर दिवस कोट्स, World Mosquito Day Status in Hindi, World Mosquito Day Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
World Mosquito Day Shayari in Hindi

20 अगस्त को प्रतिवर्ष विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है,
मच्छर से बीमार ना हो कोई, इसलिए लोगो को जागरूक बनाया जाता है.

आपको अंदाजा नही ये छोटे से मच्छर क्या कर जाते है,
इनकी वजह से 10 लाख से ऊपर लोग भारत में मर जाते है.
शेर और साँप से इंसान बेवजह डरते है,
इनसे ज्यादा खतरनाक काम तो मच्छर करते है.
World Mosquito Day Status in Hindi
छोटा सा मच्छर बड़ा खतरा है,
जो कि हर घर में छुपकर रहता है.

किसी बर्तन और स्थान में पानी जमने मत देना,
मच्छर की आबादी को तुम बढ़ने मत देना.
बारिश के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग करे,
मच्छर ना काटे आपको ऐसा ही अवरोध करे.
World Mosquito Day Quotes in Hindi
विश्व मच्छर दिवस पर खुद को जागरूक बनाये
और अपने बच्चो को मच्छर से बचाये.
क्योंकि आपके बच्चे के लिए यह बहुत बड़ा खतरा है.
घर के कूलर की साफ़-सफाई बहुत जरूरी है,
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा मच्छर उसी में पाये जाते है.
मच्छर को ना समझे कमजोर,
यह कर सकती है आपको बीमार और कमजोर.
इसे भी पढ़े –