अमेज़न इको और एलेक्सा क्या हैं? | What is Amazon Echo and Alexa in Hindi?

What is Amazon Echo and Alexa in Hindi – क्या आप जानते है – Amazon Echo क्या हैं? Alexa क्या हैं? यह डिवाइस (Amazon Echo and Alexa) हमारे जीवन को कैसे अति सुविधाजनक बना रहे हैं? यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

अमेज़न इको क्या है? | What is Amazon Echo in Hindi?

Amazon Echo (अमेज़न इको) को संक्षिप्त में “Echo (इको)” के नाम से भी जाना जाता हैं, यह Amazon.com के द्वारा विकसित Smart Speakers (स्मार्ट स्पीकर) का एक ब्रांड हैं. इस डिवाइस को आप अपनी आवाज के द्वारा कण्ट्रोल कर सकते हैं. यह डिवाइस Intelligent Personal Assistant Service Alexa की मदत से काम करता हैं.

इस डिवाइस की मदत से आप Voice Interaction (बोलकर या आवाज के द्वारा बातचीत करना), Music Playback, Making to-do Lists (करने के लिए सूची बनाना), Setting Alarms (अलार्म लगाना), Playing Audiobooks (ऑडियोबुक से अपनी पसंद का गाना बजाना) और मौसम, यातायात और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Amazon Echo Device दिन प्रति दिन अपडेट हो रहे हैं, नये डिवाइस की मदत से आप Audio & Video Calls, Watch News Bulletins, Play Music, Watch Videos, See Your Calendar, To-do lists और अन्य कई नये-नये कार्य कर सकते हैं.

अलेक्सा क्या है? | What is Alexa in hindi?

Alexa (अलेक्सा), Amazon Echo Product ( Amazon Echo, All-new Echo Dot, Echo Spot and All-new Echo Plus ) का मस्तिष्क हैं. इसे हम एक एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर भी कह सकते हैं. अलेक्सा का प्रयोग बहुत ही आसान हैं. उदाहरण के लिए आप अलेक्सा से प्रश्न पूछेंगे और वह जवाब देगा. अलेक्सा Cloud के द्वारा Automatically अपडेट करता हैं. इसमें सीखने की क्षमता हैं और इसमें नए-नये फीचर जुड़ रहते हैं. New Technology Era में अलेक्सा आपके जीवन को आसान और अधिक मजेदार बना सकता हैं.

अलेक्सा (Alexa) अपने आप को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाता जा रहा हैं. अलेक्सा की मदत से आप Zomoato से खाना आर्डर कर सकते हैं, ओला से टैक्सी बुक कर सकते हैं, अर्बनक्लैप से आप कारपेंटर बुला सकते है. इस प्रकार के कई एडवांस और अतिसुविधाजनक कार्य कर सकते हैं.

अमेज़न इको प्रोडक्ट के अन्य तथ्य | Other Facts related to Amazon Echo Product

  • मेरे वेब रिसर्च के अनुसार, Amazon Echo Product के लिए कोई कस्टमर केयर सेंटर ( Customer Care Center ) नही हैं, पर amazon.in पर आपको इस प्रोडक्ट से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल जायेगी. इस प्रोडक्ट में कोई प्रॉब्लम आया तो यह आपको परेशान कर सकता है.
  • इस प्रोडक्ट की वारंटी एक साल की हैं और भारतीय बाजार के अनुसार यह प्रोडक्ट महँगा भी हैं, क्योंकि यह एक नई टेक्नोलॉजी हैं और बाज़ार में बहुत कम कम्पनी इस तरह का प्रोडक्ट बेचती हैं. भविष्य में इसके मूल्य कम होने की सम्भावना काफी हैं.
  • नये Amazon Echo Product के द्वारा आप इमेज, विडियो और ऑडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता हैं.
  • इस प्रोडक्ट को ख़रीदने से पहले इसके बारें में पूरी जानकारी ले ले.

Latest Articles