टहलना शायरी स्टेटस | Walking Shayari Status Quotes in Hindi

Walking ( Walk ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में टहलना ( टहलने ) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. Morning Walk और Evening Walk के लिए हर व्यक्ति को समय जरूर निकालना चाहिए। अगर आप ज्यादा व्यस्त है तो शुबह या शाम को जरूर टहले। इससे आपका शरीर स्वस्थ्य और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ जिंदगी में चुनौती बड़ी होती जाती है और काम बढ़ते जाते है इसलिए हर व्यक्ति का स्वस्थ्य होना जरूरी है.

Walking Shayari in Hindi

Walking Shayari in Hindi
Walking Shayari in Hindi | वॉकिंग शायरी इन हिंदी | टहलने पर शायरी

दुनिया देखा है सुबह-शाम टहलते हुए,
मंजिल तक पहुंचने के लिए सम्भलते हुए,
मुसीबतों में कुछ को आँखों के आँसू मलते हुए
तो कुछ को बड़ी उम्मीद के साथ लड़ते हुए.


थककर जब मैं रात को सोता हूँ
तो ख़्वाबों के दुनिया टहलने लगता हूँ,
जिसे पा ना सकूँ इस जिंदगी में
उसे अपना सोचकर मचलने लगता हूँ.


ख़्वाब की ऊँगली पकड़कर,
घर से बाहर टहलने निकलो,
जिंदगी में कैसी-कैसी चुनौती होती है
इस बात को समझने निकलो।


Walking Status in Hindi

Walking Status in Hindi
Walking Status in Hindi | वाकिंग स्टेटस इन हिंदी | टहलने पर स्टेटस

जिंदगी जियो तो जज्बातों को भी जताया करो,
इश्क़ है तो शाम को छत पर टहलने आया करो.


आ तेरे हाथों को अपने हाथों से पकड़ लूँ,
जिंदगी की जिम्मेदारियाँ छोड़ थोड़ा टहल लूँ.


तुम अपनी यादों से कह दो, मेरे ख़्वाबों में
टहला करें पर इतना तेज दौड़ा ना करें।


Walking Quotes in Hindi

Walking Quotes in Hindi
Walking Quotes in Hindi | वॉकिंग कोट्स इन हिंदी | टहलने पर सुविचार

बेवजह तुम इतना मत टहला करो,
जब टहलों तो यह सोच लो कि टहलने
स्वास्थ्य अच्छा होता है, पर इतना भी
मत टहलों कि बेरोजगार लगो.


सुबह-शाम 45 मिनट तेज गति से
टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है,
अगर आप नहीं टहलते है तो जरूर टहले
काम जिंदगी भर चलेगा पर खुद को वक़्त देना जरूरी है.


जब बेवजह दिल बेचैन हो
तो किसी को अपने ख़्वाबों में बुला लिया करो,
या आलस्य छोड़कर किसी के ख्वाबों में
टहलने निकल जाया करो.


टहलने पर शायरी

जब अकेले टहलने निकलता हूँ,
तो मैं अक्सर यह सोचता हूँ,
मैं आखिर खुद से क्या चाहता हूँ
मैं इस जहाँ में क्या खोजता हूँ.


यूँ ही साथ चलने,
यूँ ही साथ टहलने से
जिंदगी आसान हो जाती है
दुःख में साथ रहने से.


Walk Alone Quotes in Hindi

सुबह में अकेले टहलना और
जिंदगी में अकेले चलना आना चाहिए,
क्योंकि आलस्य सब में होता है और
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता है.


अकेले चलने से वो लोग डरते नहीं है,
जो यह सोचते है कि वो अकेले नहीं है
उनके साथ उनका ईश्वर हमेशा होता है.


Walk Alone Status in Hindi

अगर अकेले चलने से डरोगे,
तो सोचो जिंदगी में क्या करोगे।


ऐ दोस्त, अकेले चलने का हौसला रख,
भीड़ अक्सर आगे बढ़ने से रोकती है.


अकेले चलते-चलते अगर हो जाओ उदास,
तो कोई प्यारा सा दोस्त ढूँढ लो आस-पास.


Evening Walk Quotes in Hindi

Evening Walk Quotes in Hindi
Evening Walk Quotes in Hindi | इवनिंग वॉक कोट्स इन हिंदी

पैसे कमाने के लिए दिन भर
काम करना जितना जरूरी है,
उससे ज्यादा जरूरी है खुद के लिए
वक़्त निकालकर शाम को टहलना।


दिन भर काम करने के बाद भी
शरीर में थकान होने के बाद भी
रात को अच्छी नींद ना आये तो
शाम को एक घंटा टहलें और सोच
को हमेशा सकारात्मक रखे.


Morning Walk Quotes in Hindi

सुबह की पहली-पहली किरण को
छू कर देखो। तुम्हारे तन का
आलस्य और मन की नकारात्मकता
जल्द ही दूर हो जाएगी।


सुबह में शांति रहती है,
शीतल हवाएं चलती है,
चिड़ियों की आवाज उत्साह बढ़ाती है
जब सुबह-सुबह टहलने जाओ,
खुद को स्वास्थ्य और मजबूत बनाओ।


टहलने पर शायरी

तुम इश्क़ करने आये हो,
या मेरे चेहरे को पढ़ने आये हो,
मुझे लगता नहीं तुम्हें इश्क़ है
मेरी दुनिया में सिर्फ़ टहलने आये हो.


मोहब्बत में बिखर कर
अब मैं संभलने लगा हूँ,
क्या तुम्हे पता है आजकल
मैं पार्क में टहलने लगा हूँ.


Walk Shayari in Hindi

Walk Shayari in Hindi
Walk Shayari in Hindi | वॉक शायरी इन हिंदी | टहलना शायरी

एक जगह ठहर कर
दुनिया को कैसे जान पाओगे,
दुनिया को जान जाओगे
तो एक जगह ठहर नहीं पाओगे।


मन जब भी उदास हो
तो टहलने निकल जाया करो,
दुनिया में लोग तुमसे भी गरीब है
उनका दर्द समझने निकल जाया करो.


Walking Thoughts in Hindi

जब जीवन में चुनौती और दुःख
आता है तो उनका सामना धैर्य
के साथ अकेले ही करना पड़ता है…
इसलिए अकेले चलना सीखो और
खुद को मजबूत बनाना सीखो।


अकेले चलना और सुबह-शाम टहलना
किसी को भी अच्छा नहीं लगता है,
लेकिन यह अंदर से इंसान को स्वस्थ्य
और मजबूत बनाता है.


Night Walk Quotes in Hindi

अकेले चलना आसान लगेगा,
अगर ठान लो,
अकेले चलना मुश्किल लगेगा,
अगर मान लो.


देर हो जाएँ तो दूर घर लगता है,
रात को अकेले चलने में डर लगता है,
लेकिन यकीन तुम मान लो
अकेले चलने में साहस भर लगता है.


Benefits of Walking in Hindi

सुबह-शाम टहलना हर व्यक्ति के लिए एक वरदान है. इससे इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होता है.

  • शरीर को फिट रखता है और वजन सामान्य रहता है.
  • शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आलस्य कम आता है.
  • ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखता है.
  • डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने में मदत करता है.
  • पाचन शक्ति में सुधार होता है और भूख बढ़ती है.

आशा करता हूँ यह लेख Walking ( Walk ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles