Vaastu Tips in Hindi – हमारे जीवन में हर चीज का कुछ न कुछ महत्व जरूर होता है. उसी तरह हमे वास्तु का भी थोडा ज्ञान होना चाहिए. इससे हमारे घर और परिवार में खुशिया बनी रहती है और सबके ह्रदय में नई उर्जा का संचार होता है. हर इन्सान यही चाहता है कि वह अपनों के साथ ख़ुशी जीवन व्यतीत करे और हमेशा अच्छे कार्य करते हुए तरक्की करे.
वास्तु टिप्स हमारे जीवन के सारे प्रॉब्लम दूर नही करते परन्तु इससे आप और आप के घर में अच्छी उर्जा का संचार होता है. घर में सभी लोग अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित होते है. आप को मैं कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आप आसानी से अपने घर पर कर सकते है.
- आप हमेशा अच्छा बोले और अच्छा सोचे क्योकि हमारी जिभ्वा पर सरस्वती का वास होता है आप की बात सच भी हो सकती है.
- दिन की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से करनी चाहिए. मंदिर या जहा आप पूजा करते है उसके सामने जूता, चपप्ल, कूड़ा, झाड़ू आदि न रखे.
- ईश्वर की पूजा सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच में जमीन पर आसन बिछा कर उस पर बैठ कर करे.
- झाड़ू को खड़ा न रखे, पैर को झाडू पर न रखे, झाड़ू को छिपा कर रखे.
- रसोई घर में चपप्ल पहन कर न जाए.
- बिस्तर पर बैठ कर खाना नही खाना चाहिए इससे धन की हानि होती है.
- घर में जूते और चपप्ल को उल्टा या बिखरा हुआ न रखे. इससे घर में अशांति होती है.
- घर में किताब को पढने के बाद बंद करके रखे. उसे उल्टा रखना या उसे खुला छोड़ देना अशुभ माना जाता है.
- घर में जाले न लगने दे. ऐसा माना जाता है कि घर में जाले लगने से काम में कई तरह की बाधा आती है.
- अनजाने में दूध का उबल कर गिरना शुभ होता है माना जाता है कि घर में लक्ष्मी आएँगी.
- बैठे हुए पैर हिलाना, ऊँगली को चटकाना, सोते समय आईना देखना अशुभ माना जाता है. इसे करने से धन की हानि होती है.
- रसोई में टूटे या फूटे बर्तन का इस्तेमाल नही करना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
- टूटे शीशे में अपना चेहरा कभी ना देखे.
ऊपर दिए हुए वास्तु टिप्स आप के जीवन और घर में नई उर्जा और सकारात्मक विचार उत्पन्न करेंगे और आप को सुखी और समृद्ध बनाने में मदत करेंगे.