Universal Brotherhood Day Shayari Status Quotes in Hindi | सार्वभौमिक भाईचारा दिवस 2024

Universal Brotherhood Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सार्वभौमिक भाईचारा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

विश्व धर्म संसद के प्रतिनिधियों को शिकागो में 1893 में इस दिन स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण का समान करने के लिए दुनिया भर में हर साल 11 सितम्बर को यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे ( Universal Brotherhood Day ) मनाया जाता है।

Universal Brotherhood Day Shayari in Hindi

हमें खुद से लड़ना होगा
दिल से नफरत को मिटाने के लिए,
अगर शांति और उन्नति चाहिए
तो हाथ बढ़ाओ भाईचारा बढ़ाने के लिए।
सार्वभौमिक भाईचारा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


तुमसे मेरा धर्म बड़ा है,
यही कहकर हर कोई लड़ा है,
धर्म वही जो मानवता की सीख दे,
प्रेम से पूरे विश्व का दिल जीत ले।
Happy Universal Brotherhood Day 2024


Universal Brotherhood Day Status in Hindi

शांति, उन्नति, सहयोग और भाईचारा,
एकता में ताकत होती है यह सन्देश हमारा।
सार्वभौमिक भाईचारा दिवस 2024


नफरत की तूफ़ान को एक दिन हराएंगे,
तरक्की के लिए देश में भाईचारा लाएंगे।
Happy Universal Brotherhood Day


प्रेम और भाईचारा ही पूरी दुनिया
को एक सूत्र में पिरो सकता है।
सार्वभौमिक भाईचारा दिवस की शुभकामनाएं


Universal Brotherhood Day Quotes in Hindi

मुझे एक ऐसे धर्म से संबंधित होने पर गर्व है
जिसने दुनिया को सहिष्णुता और
सार्वभौमिक स्वीकृति दोनों सिखाया है।
हम न केवल सार्वभौमिक सहिष्णुता में
विश्वास करते हैं बल्कि हम सभी धर्मों
को सत्य मानते हैं।
स्वामी विवेकानन्द


मैंने ऐसे धर्म
को ही मानता हूँ,
जो स्वतंत्रता, समानता
और भाईचारा सिखाये।
Happy Universal Brotherhood Day


विभिन्न धर्म एक खूबसूरत
मार्ग है जो इंसान को ईश्वर
तक ले जाते है। सभी धर्मों का
का सम्मान करों और मानवता
को आत्मसात करो।
Happy Universal Brotherhood Day 2024


नफरत भरी बातों को
नजरअंदाज कर दीजिये,
प्रेम और भाईचारे को
बढ़ावा दीजिये ताकि गरीबी
और भूखमरी से लड़ सके।
हैप्पी यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे


इसे भी पढ़े –

Latest Articles