Sad Shayari in Hindi (दुःख पर शायरी हिंदी में) – हर समाज में प्रेम करना, प्रेम में दिल टूटना, प्रेम में धोखा पाना मुख्यतः पाया जाता हैं ज़िन्दगी में कुछ ऐसे पल आ जाते हैं जब उदासी हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती हैं. यह उदासी किसी भी अति प्रिय चीज के न मिलने से भी होती हैं. दुःख और उदासी व्यक्ति को केवल कमजोर बनाते हैं और उस प्रिय चीज को पाने की संभावना को भी कम कर देता हैं इसलिए उदास न होकर उसे पाने का सच्चे दिल से प्रयास करना चाहिए.
इस पोस्ट में दुःख पर हिंदी शायरी (Hindi Shayari on Sad), हिंदी में उदासी पर शायरी (Hindi Shayari on Sadness) और परेशानियों पर शायरी दी गयी हैं, इसे पढ़े और इसका आनन्द ले और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.
दुःख पर शायरी | Hindi Sad Shayari
हम इश्क के मारों का इतना ही फ़साना हैं,
रोने को नही कोई हँसने को ज़माना हैं.
—
मुझ सा अंजान किसी मोड़ पे खो सकता हैं,
हादसा कोई भी इस शहर में हो सकता है.
—
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ हैं,
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यूँ हैं.
—
रंग बातें करें और बातों से खुश्बू आएँ,
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आएँ.
—
तुझको ही नही मुझको भी हैरान किया हैं,
इस दिल ने बड़ा हम को परेशान किया हैं.
—
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती हैं,
कोई जे लेता हैं ज़िन्दगी, किसी की कट जाती हैं.
—
औरो की बुराई को न देखूँ वो नजर दे,
हाँ अपनी बुराई को परखने का हुनर दे.
—
मुझ को खुशियाँ न सही गम की की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊ वो निशानी दे दे.
—
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे.
—
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी हैं,
थोड़ा झूठा मैं भी ठहरा थोड़ा झूठा तू भी हैं.
—