RTI Shayari Status Slogans Quotes Hindi | आरटीआई शायरी स्टेटस कोट्स

RTI Shayari Status Slogans Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में आरटीआई शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इमेजेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

RTI का फुल फॉर्म Right To Information को कहते है. जिसका हिंदी में अर्थ होता है – “सूचना का अधिकार“. 15 जून, सन् 2005 को इसे अधिनियमित किया गया और पूर्णतया 12 अक्टूबर, सन् 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया. सूचना अधिकार के द्वारा सरकार अपने कार्यों और शासन प्रणाली की जानकारियों को जनता के लिए सार्वजनिक करता है.

अगर आप शिक्षित है या स्मार्ट फोन चलाते है. तो आपको आरटीआई के बारें में जरूर जानना चाहिए. क्योंकि यह आपको यह अधिकार देता है कि ग्राम प्रधान, नेता, अधिकारी के कार्यों का लेखा-जोखा (सूचना) ले सके. अगर आपको उनके कार्यों में कोई गड़बड़ी नजर आयें तो आप शिकायत भी कर सकते है.

RTI के माध्यम से कुछ विभागों को छोड़कर आप अन्य सभी विभागों की जानकारी ले सकते है. आप घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल की मदत से भी आरटीआई कर सकते है. RTI Registration का चार्ज मात्र 10 रूपये है. जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से दे सकते है.

RTI Shayari in Hindi

RTI Shayari in Hindi
RTI Shayari in Hindi | RTI Shayari Images

RTI करके दिखावे का पोल खोल दो,
जो भ्रष्टाचारी है उसके मुँह पर बोल दो.


आरटीआई अब स्कूलों में भी पढ़ाया जाना चाहिए,
भ्रष्टाचारी नेताओं की हकीकत सबको बताया जाना चाहिए.


भ्रष्टाचार को जड़ से मिटायें,
RTI को अपनी ताकत बनायें.


RTI Status in Hindi

RTI Status in Hindi
RTI Status in Hindi | RTI Status Images

काश !!! तुम पर भी RTI होती किस्मत,
बहुत सारे सवालों का जवाब चाहिए.


आम आदमी की शक्ति को बढ़ाता है,
RTI ही भ्रष्टाचार को मिटाता है.


RTI Quotes in Hindi

RTI Quotes in Hindi
RTI Quotes in Hindi | RTI Quotes Images

आरटीआई शिक्षित व्यक्ति को शक्ति देता है,
शिक्षित व्यक्ति लोकतंत्र को शक्ति देता है,
लोकतंत्र सबके कल्याण की सोचता है.


टीवी बिके है, अखबार बिके है,
जानकारियों के बाजार बिके है,
क़त्ल हो जाते हैं यहाँ सवालों पर
शायद सूचनाओं के अधिकार बिके है.


आम आदमी के अधिकारों में
आरटीआई के अधिकार को
मैं सबसे बेहतर मानता हूँ.
क्योंकि यह भ्रष्टाचारियों के मन
में खौफ पैदा करता है.


RTI Slogans in Hindi

RTI Slogans in Hindi
RTI Slogans in Hindi | RTI Slogans Images

RTI हक़ के लिए लड़ना सिखाता है,
RTI भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाता है.


अगर आपको सही जानकारी है,
तो आप भ्रष्टाचारी पर भारी है.


RTI Shayari in English

RTI Karke Dikhawe Ka Pol Khol Do,
Jo Bhrashtachari Hai Uske Munh Par Bol Do.


Bhrashtachar Ko Jad Se Mitayen,
RTI Ko Apni Takat Banayen.


RTI Ab School Me Bhi Padhaya Jana Chahiye,
Bhrashtachari Netao Ki Hakeekat Sabko Bataya Jana Chahiye.


कई बार ऐसा भी होता है कि आप RTI Form Online भर कर जमा कर देते है. मगर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कोई मेसेज नही आता है. ऐसे में आपको फोन के द्वारा या ईमेल में द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी को सूचित करना पड़ता है. ताकि आ रही समस्या को वो दूर करके, आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी को भेज सके.

इस पोस्ट में दिए है – Slogans on Right To Information Act 2005, Freedom of Information Act Quote, RTI Shayari in Hindi, RTI Status in Hindi, RTI Quotes in Hindi, Quotes on Right To Information Act, Right To Information Act Shayari in Hindi, आरटीआई शायरी, आरटीआई स्टेटस.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles