Respect Shayari in Hindi – प्रत्येक व्यक्ति का अपनी नजर में एक आत्म सम्मान होता हैं इसलिए हमें सभी लोगो का सम्मान करना चाहिए. सम्मान देने से ही सम्मान मिलता हैं. इस पोस्ट में बेहतेरीन Respect Shayari, Self Respect Shayari in Hindi दी गयी हैं जरूर पढ़े.
Best Respect Shayari in Hindi | सम्मान पर बेहतरीन शायरी हिंदी में
हर पतंग जानती हैं,
अंत में कचरे में जाना हैं,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना हैं…
Self Respect Hindi Status
हम ने मोहब्बत के नशे में,
आकर उसे खुदा बना डाला,
होश तब आया जब उसने कहा कि
ख़ुदा किसी एक का नही होता…
किसी की क्या मजाल थी जो कोई हमें खरीद सकता,
हम तो खुद ही बिक गए ख़रीददार देखकर…
इतना छोटा कद रखिये कि
सभी आपके साथ बैठ सके.
और इतना बड़ा मन रखिये कि
जब आप खड़े हो जाएँ
तो कोई बैठा न रह सके!!!
इल्जाम तो लगती रही रोज नई-नई हम पर,
मगर जो सबसे हसीं इलज़ाम था वो तेरा नाम था…
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएँ भी हैरान हैं…
Shayari on Self Attitude
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम हैं,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं…
मैं बड़ो की इज्जत इसलिए करता हूँ,
क्योकि उनकी अच्छाईयाँ मुझसे ज्यादा हैं,
और छोटो से प्यार इसलिए करता हूँ,
क्योकि उनके गुनाह मुझसे कम हैं…
Respect Hindi Shayari
इज्जत और तारीफ़ माँगी नही जाती हैं,
इसे दोस्तों कमाई जाती हैं…
बड़े बुजुर्ग की उंगलियों में
कोई ताकत तो न थी,
जब झुका सर मेरा तो कापते हाथों ने
जमाने भर की दौलत दे दी…
Love Respect Shayari