Rahul Gandhi Jokes (राहुल गांधी जोक्स) – इस पोस्ट में आपको राहुल गांधी पर जोक्स (Jokes on Rahul Gandhi) मिलेंगे, इसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और पढ़कर एन्जॉय करे.
सोनिया -बेटा, अब तुमने पार्टी का क्या सोचा हैं?
राहुल गांधी – मम्मी, आज ही कांग्रेस हारी हैं और
आज ही पार्टी करेंगे तो अच्छा नही लगेगा.
राहुल गाँधी कहते हैं कि कांग्रेस एक पार्टी नही,
एक सोच हैं और विद्या बालन कहती हैं कि
जहाँ सोच हैं वहाँ शौचालय हैं.
बहुत कन्फ्यूजन हैं भाई.
राहुल गाँधी – मम्मी आपकी वजह से मेरी शादी नही हो रही हैं.
सोनिया – बेटा क्यों?
राहुल – हर तरफ तो लिखा दिखाई देता हैं
सोनिया को बहुमत (बहु मत) दो.
राहुल गांधी (दुकानदार से) – मैं पिछले महीने
आप से मुर्गी का दाना खरीदा था.
दुकानदार – तो क्या उसमे कोई खराबी थी?
राहुल गांधी – एक महीना हो गया उसको गमले में बोए अभी
तक मुर्गी नहीं उगी.
राहुल गांधी का अनोखा प्रश्न लोकसभा में –
प्रश्न – मेरा सवाल यह हैं कि जब लोकसभा
में स्पीकर हैं तो बजाया क्यों नही जाता??