Modi Status
नरेंद्र मोदी जी अपने किये वादों से नहीं हैं दूर
विकास पुरुष के नाम से हैं दुनियाँ में मशहूर।।
वेद प्रकाश वेदांत
कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती,
वह संतोष लाती हैं.
मोदी स्टेटस
कोहिनूर ये नेता है, जो ख़बर सबकी लेता है
चीन और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब ये देता है.
वेद प्रकाश वेदांत
डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं,
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ,
इसलिए किसी से नही डरता हूँ.
Narendra Modi Status in Hindi
देशभक्ति की बातें करते नजर आएंगे,
नरेंद्र मोदी यह भी चुनाव चीत जाएंगे।
कुमारी कविता
वो लूट रहे हैं सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊ,
वो बेच रहे हैं भारत को,
ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ.
Narendra Modi Status
जिसके भाषण को सुनकर सरहद का दुश्मन डर जाता है,
जो करने की कोई नहीं सोचा, उसे नरेंद्र मोदी कर जाता है.
कुमारी कविता
कुछ कर गुजरने की गर
तमन्ना उठती हो दिल में,
तो भारत माँ का नाम सजाओ
दुनिया की महफ़िल में.