Mobile को हैंग होने से कैसे बचाये

जब हम नया मोबाइल खरीदते हैं तो मोबाइल के सारे फंक्शन बड़े आराम से काम करते है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है मोबाइल हैंग करने की समस्या शुरू हो जाती है यह समस्या सामान्यतः सभी मोबाइल में होता है, इसका सबसे बड़ा कारण हम सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर व्हाट्स एप्प इंस्टाग्राम जैसे अनेकों सोशल नेटवर्किंग apps अपने मोबाइल में install करते हैं जो अत्यधिक मात्रा में हमारा internal storage ले लेता है और हमारे मोबाइल के स्पीड को धीमा कर देता हैतो  क्यों ना हम इन सब सोशल नेटवर्किंग एप्प को एक जगह install करके इस हैंग की समस्या से छुटकारा पाएं तो आइये इससे छुटकारा पाने के लिए छोटी सी जानकारी देते है जिससे करने के बाद काफी हद तक इससे छुटकारा पाया जा सकते हैं

  1. Google play store में जाएँ
  2. Social networking all in one नामक app अपने मोबाइल में install करें.

आप देख सकते हैं आपके मोबाइल में पहले से उपलब्ध सभी app एक ही app के अंदर मिल जा रहे है जो सीमित मात्रा में जगह ले रहे हैं जिससे आप पुराने सोशल नेटवर्किंग साइट के सारे पुराने apps को uninstall कर काफी मात्रा में internal storage  खाली कर सकते हैं, जिससे आप का मोबाइल पुनः तेजी से काम करने लगता है.

Latest Articles