Kabir Ke Dohe – कबीर के दोहे हमें बहुत कुछ सिखाते हैं और इन छोटे-छोटे दोहों से हमें वह ज्ञान और जानकारी प्राप्त होती हैं जो शायद किसी ग्रन्थ या पोथी को पढने से न प्राप्त हो. कबीर के दोहे आज के दौर में भी उपयोगी हैं. कबीरदास जी ने बड़े ही खूबसूरती से बड़ी-बड़ी बातों को छोटे दोहों में लिख दिया हैं.