Janmashtami Status In Hindi – भगवान् कृष्ण का जन्म भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में कारावास में हुआ था. जिसके बाद सारे पहरेदार अचेत निद्रा में सो जाते है. कारावास के दरवाजे खुल जाते है. और कृष्ण के पिता वासुदेव उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देते हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में ही भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव को बड़े धूम-धाम से मनाते है. दोस्तों, रिश्तेंदारों को बधाई सन्देश देते है. इस पोस्ट में बेहतरीन Janmashtami Status in Hindi दिए हुए हैं. इन्हे आप WhatsApp, Facebook, Twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं.
Janmashtami Status In Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस
कन्हैया की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते तो कन्हैया है पर मेरा नाम हो रहा है.
सजा लो घर, रख लो मिश्री-माखन,
ताकि नन्द के लाल आपके घर भी आएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया,
आने वाले है आपके घर कृष्ण-कन्हैया।
कृष्णजन्माष्मी की शुभकामनाएं
भूल जाओगे ये संसार,
जब तुमको हो जाएगा कन्हैया से प्यार।
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
Happy Janmashtami Status In Hindi
जन्माष्टमी के दिन माखन का चढ़ाना प्रसाद,
तभी लगेगा जन्माष्टमी का दिन खास.
Happy Janmashtami
माखन चुराकर जो खाते है,
मुरली बजाकर जो सबको नचाते है,
जो दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाते है
आओ हम सब मिलकर
ऐसे भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाते है.
कृष्णा जन्माष्टमी पर हर तरफ छाया हुआ है बहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार।
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
Shri Krishna Janmashtami Status In Hindi
मेरे कान्हा की प्रेम कहानी,
जो दिल को छू ले ऐसी है रूहानी।
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाये
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
शुभ जन्माष्टमी
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
हैप्पी जन्माष्टमी
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
शुभ जन्माष्टमी
Janmashtami Status In Hindi
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
जय श्री कृष्ण
इसे भी पढ़े –