IIT Shayari Status Quotes in Hindi | आईआईटी शायरी स्टेटस

IIT Shayari Status Quotes Image in Hindiआईआईटी ( भरतीय प्रौद्योगिक संस्थान ) उच्च और गुणवत्ता पूर्ण के लिए जाना जाता है. IIT में पढ़ना हर विद्यार्थी का सपना होता है. लेकिन भारत होनहार और बुद्धिमान छात्र ही परीक्षा पास करके इसमें पढ़ते है. मेरा यह मानना है कि हर छात्र को आईआईटी में दाखिला लेने के लिए जरूर प्रयास करना चाहिए. जीवन में जब लक्ष्य बड़ा होगा तभी सीख बड़ी मिलेगी. मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगा. जब मेहनत दिल करते है तो असम्भव लगने वाला लक्ष्य भी सम्भव हो जाता है.

IIT ( Indian Institute of Technology ) के पूरे भारत में 23 संस्थान है. जिनमें आप दाखिला ले सकते है. आपके रैंकिंग के अनुसार आपको संस्थान चुनने का अधिकार मिलता है. 12वीं पास करने के बाद प्रवेश परीक्षा देकर इन सस्थानों में दाखिला लिया जाता है. बहुत से लोग ग्रेजुएट पूर्ण करने के बाद प्रवेश परीक्षा देकर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज करते है. इन सस्थानों में पढ़ाई करने के बाद ज्यादातर बच्चे बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियों में बड़ी पोस्ट और बड़ी सैलरी पाते है. बहुत से बच्चे अपना खुद का बिज़नस शुरू कर देते है और कुछ बड़े पद वाली सरकारी नौकरी करते है.

आईआईटी में पढ़ने वाले बच्चे मेहनती और बुद्धिमान ज्यादा होते है. उनकी शिक्षा देश के बेहतरीन अध्यापकों द्वारा होती है. IIT के बच्चों को पता होता है कि वो जीवन में कुछ बड़ा करेंगे. मेहनत से पढ़ाई करने की वजह से उनमें आत्मविश्वास और उत्साह कूट-कूट कर भरा हुआ होता है. अगर आप IItians को काम करते हुए देख लेंगे तो आप उत्साहित हो जायेंगे. कम्पनी में उनके साथ काम करने का मजा ही अलग होता है. ये चेहरे से स्मार्ट हो या न हो लेकिन चेहरे से जीनियस जरूर लगते है. इस आर्टिकल में IIT में एडमिशन पाने के लिए प्रयासरत छात्रों के लिए IIT Motivational Quotes दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

IIT Shayari in Hindi

IIT Shayari in Hindi
IIT Shayari in Hindi | आईआईटी शायरी

भले ही अपने छूट जाएँ,
भले ही दोस्त रूठ जाएँ,
आईआईटी के लिए इतनी मेहनत करे दे
कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएँ.


आईआईटी का ख्वाब लेकर आये है तेरे शहर में,
लुभाने की तेरी हर अदा बेकार है मेरी नजर में.


आईआईटी का लक्ष्य बनाया है,
इसे हृदय के मंदिर में सजाया है,
बता तुझे पाने के लिए क्या उपहार दूँ
मैं जीवन की सारी खुशियाँ तुझपर वार दूँ.


Indian Institute of Technology Shayari in Hindi

ये कवितायें ये शायरी बड़ी काम आती है,
टेक्निकल माइंड ये सुनकर बड़ा आराम पाती है.


वो परिश्रम की आग में खुद को तपाता है,
यूँ ही नहीं कोई आईआईटी में पहुँच जाता है,


IIT Status in Hindi

IIT Status in Hindi
IIT Status in Hindi | आईआईटी स्टेटस

जिसको पढ़ाई में मजा आता है,
वही आईआईटी का ख्वाब सजाता है.


जो आँखें लड़कियों का ख्वाब देखती है,
उन आँखें आईआईटी का ख्वाब नही देखती है.


तुम्हें हर ख़ुशी भूल जानी पड़ेगी,
जब IIT JEE की तैयारी करेगी.


IIT Quotes in Hindi

IIT Quotes in Hindi
IIT Quotes in Hindi | आईआईटी पर अनमोल विचार

अमीरों को बहुत ज्यादा अवसर मिलते है,
इसलिए वो बहुत कम उत्साहित होते है,
गरीबों को बहुत कम अवसर मिलते है,
इसलिए वो बहुत ज्यादा उत्साहित रहते है.


लोग कहते है आईआईटी में प्रवेश
पाना आसान नही होता है, उन्हें कैसे
मैं बताऊं अगर आसान ही होता तो
मैं इतनी मेहनत से पढ़ाई क्यों करता?


कभी IIT JEE की तैयारी करके देखो.
दिन में तारे और रात में सूरज नजर आयेंगे.


मेरा इक दोस्त है जो आईआईटी में एडमिशन
पाने के लिए बहुत मेहनत किया लेकिन उसका
नही हुआ. वह निराश नही हुआ वह दुगने जोश
के साथ अपनी पढ़ाई अन्य शिक्षण संस्थानों से
पूरी की. आज वह IIT में बच्चों को पढ़ाता है.


IIT Shayari in English

Bhale Hee Apne Chhoot Jayen,
Bhale Hee Dost Rooth Jayen,
IIT Ke Liye Itni Mehanat Karen
Ki Saare Record Toot Jayen.


IIT Ka Khwab Lekar Aaye Hai Tere Shahar Me,
Lubhane Ki Teri Har Ada Bekar Hai Meri Nazar Me.


IIT Ka Lakshy Banaya Hai,
Ise Hriday Ke Mandir Me Sajaya Hai,
Bta Tujhe Pane Ke Liye Kya Uphar Doon
Main Jeevan Ki Saari Khushiyan Tujhpar Waar Doon.


आईआईटी शायरी

IIT Shayari
IIT Shayari | आईआईटी शायरी

जीवन में कोई फिजूल काम नही करूंगा,
अपने दिल की बात सरेआम नही करूंगा,
जब तक आईआईटी में एडमिशन ना पा लाऊं
तब तक जरा-सा भी आराम नही करूंगा.


जीवन बहुत ही खूबसूरत है
इसे तुम भार मत समझो,
असफलता बहुत कुछ सिखाती है
इसे तुम हार मत समझो.


आईआईटी स्टेटस

भारत में लोग आईटीआई करके,
आईआईटी वाली फीलिंग ले लेते है.


वीर जब निश्चय करते है,
तब वह जय भी करते है.


असफलता को सफलता
में बदलने का हुनर रखो.


IIT Motivational Quotes in Hindi

जो दिमाग से स्मार्ट को हैं,
वो आईआईटी में मिलते है,
जो चेहरे से स्मार्ट होते है,
वो फिल्म इंडस्ट्री में मिलते है.


बड़े लक्ष्य को देखकर अगर
आपका उत्साह बढ़ जाता है,
तो आप उसे प्राप्त कर लेते है.
अगर बड़े लक्ष्य को देखकर
आप घबरा जाते है तो आप
असफ़ल हो जाते है.


IIT Shayari

आईआईटी की तैयारी करने से
आत्मविश्वास बढ़ जाता है,
मेहनत का ही फल होता है
कि उत्साह बुलंदियों पर चढ़ जाता है.


घर से बहुत दूर जाऊँगा,
IIT का ख्वाब दिल में बसाऊंगा,
जीवन में निराश न होना पड़े
दिन-रात खून-पसीना बहाऊंगा.


IIT Status

मेहनत ही इसका विकल्प है,
अगर हृदय में IIT का संकल्प है.


आईआईटी में एडमिशन मिले या ना मिले,
IIT की तैयारी करके मेहनत करना सीख गया.


अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे,
IIT जरूर निकाल कर छोड़ेंगे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles