How to Download Video from Facebook in Hindi – फेसबुक पर कई बार रोचक वीडियो देखने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए हम लालायित हो जाते हैं लेकिन डाउनलोड करने के सारे तरकश बेकार हो जाते हैं जिससे मायूस हो जाते हैं लेकिन अब दुखी होने की ज़रूरत नहीं आज हम आप को फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताएंगें जिससे आप कुछ स्टेप्स को Follow कर आसानी से Facebook Video Download कर सकेंगे.
Facebook Video को Desktop Computer या Laptop पर कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले आप फेसबुक में login करें और उस वीडियो को चुने जो आप को डाउनलोड करना चाहते हैं.
- वीडियो पर राईट क्लिक करें और वहाँ Show Video URL पर क्लिक करे. आप को URL (Link) दिखने लगेगा और आप वहा से URL (Link) को कॉपी करें जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.
फेसबुक विडियो लिंक – https://www.facebook.com/duniyahaigol/videos/421238178237850/
- कंप्यूटर या लैपटॉप में एक नया टैब खोलिये और उसमें प्राप्त लिंक को पेस्ट (Paste) कर दीजिए.
- URL के https://www हिस्से की जगह https://m या www की जगह m डालिए और अब आप फेसबुक के मोबाइल वर्जन में चले जायेंगे. उदाहण के लिए ऊपर चित्र के नीचे दिए URL (Link) के Video को Download करने के लिए लिंक को बदल दे – https://m.facebook.com/duniyahaigol/videos/421238178237850/ आप जैसे ही इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट करेंगे यह लिंक नीचे दिए हुए चित्र की तरह खुलेगा.
- अब वीडियो को प्ले बटन पर क्लिक करें जैसाकि ऊपर चित्र में Highlight किया गया है. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे यह विडियो एक नए विंडो में खुल जायेगा.
- उसके बाद Play Screen पर Right Button क्लिक करें और Save Video As. पर क्लिक करे जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.
- अब फाइल को किस नाम से save करना चाहते हैं यह आप के ऊपर निर्भर करता है और आप आसानी से अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप में Facebook Video Download कर सकते है.
Facebook Video को Mobile पर कैसे डाउनलोड करे
Facebook Video को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसन होता है जब आप कोई फेसबुक विडियो अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपको विडियो के नीचे की तरफ तीर का बटन मिलेगा आप उसपर क्लिक कर दे. आप का विडियो डाउनलोड हो जायेगा जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.