आप किसी भी वेब पेज (Web Page) को बड़ी आसानी से PDF में Convert कर सकते हैं. जब हम किसी वेब पेज को PDF में बदलते हैं तो उसमे काफी समय लगता हैं और आपको तकनीकी ज्ञान भी होना चाहिए.
नीचे आप को जो स्टेप बता रहे हैं उसके माध्यम से आप आसानी से वेब पेज को PDF में बदल सकते हैं.
गूगल क्रोम से वेब पेज को पीडीऍफ़ में कैसे बदले (How to Convert a Web Page in PDF using Google Chrome)
- अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र (Google Chrome Browser) को खोले.
- आप उस पेज या वेबसाइट के पेज को गूगल क्रोम (Google Chrome) में खोले जिसका आप PDF file बनाना चाहते हैं.
- उसके बाद Ctrl+P एक साथ कीबोर्ड में दबाये या नीचे दिए चित्र के अनुसार क्लिक करे.
- आपको दूसरा पेज नीचे दिए चित्र की तरह दिखेगा.
- आप Print बटन पर क्लिक करे.
- आप को अगले स्क्रीन में पेज को सुरक्षित (Save) करने का विकल्प मिलेगा. जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया हैं.
वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में कैसे बदले (How to Convert Word Document in PDF)
वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में बदलना बहुत ही आसन हैं इसे आप नीचे दिए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं.