Honey Shayari Status Quotes in Hindi | हनी शायरी स्टेटस कोट्स

Honey Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन हनी शायरी स्टेटस कोट्स और शहद शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

हनी यानी शहद कई औषधीय गुणों से परिपूर्ण होता है. इसका उपयोग दवा के रूप में कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है. प्राचीन काल में शहद को अमृत कहा जाता था. इसका उपयोग मोटापा कम करने, कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने, उच्च रक्तचाप में फायदेमंद, तनाव को कमकरना और अन्य कई प्रकार की बीमारियों में लाभदायक होता है.

लोग प्यार से अपनी प्रेमिक को भी Honey कहते है. यह हनी शुरूआती दिनों में तो मीठी लगती है परन्तु बाद में कड़वी लगने लगती है. इस Honey की मिठास केवल एक भ्रम होता है जिसके कारण ज्यादातर युवा इसके शिकार हो जाते है. और बाद में वो केवल पछताते रहते है. तो आप अपने मधु द्वारा बनाई हनी खाकर अपने सेहत को चुस्त-दुरुस्त बनाएं. बाजार में मेकअप करके चलने वाली हनी से सावधान रहे. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

इस पोस्ट में शहद पर शायरी, शहद शायरी हिंदी, शहद स्टेटस, हनी शायरी, हनी स्टेटस, Honey Shayari, Honey Status, Honey Quotes, Honey Shayari in Hindi, Honey Status in Hindi, Honey Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Honey Shayari in Hindi

शक उसका जाता नहीं है
दिल की सारी बातें बताता हूँ,
कभी-कभी उसे थोड़ा सताता हूँ,
पर हनी-हनी कहके प्यार भी जताता हूँ.


Honey Shayari in Hindi | Honey Status in Hindi | Honey Quotes in Hindi | शहद शायरी | हनी शायरी | हनी स्टेटस | शहद स्टेटस

तुम शहद जैसी मीठी हो,
मैं नीम का कड़वा पत्ता प्रिये,
तुम जिओ का सालाना टर्नओवर
मैं सरकारी कर्मचारी का मासिक भत्ता प्रिये.


शहद से मीठा कुछ नहीं होता है,
मगर हनी के बिना मेरा दिल नहीं लगता है.


Honey Status in Hindi

ये अलग बात है Honey कि तुम्हें यकीन नहीं आता,
पर ये दिल तुम्हारे सिवा कहीं और नहीं जाता.


अपनी फ़िक्र मैंने छोड़ दी हनी,
जो तुम इतना ख्याल रखने लगी.


अगर तलाश करोगी तो कोई मिल ही जायेगा,
पर Honey तुम्हें मेरी तरह कौन चाहेगा.


Honey Quotes in Hindi

Honey Shayari in Hindi | Honey Status in Hindi | Honey Quotes in Hindi | शहद शायरी | हनी शायरी | हनी स्टेटस | शहद स्टेटस

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंक मारने से नहीं चूकती है,
इसलिए होशियार रहे
बहुत मीठा बोलने वाले भी
Honey‘ नहीं ‘हानि‘ दे सकते है.


आज का ज्ञान –
सुबह शाम दो चम्मच शहद पीने से…
शहद की शीशी खाली हो जाती है
और नई लानी पड़ती है.


Honey Quotes

If you want to gather honey,
don’t kick over the beehive.
Dale Carnegie


Hope is the only bee that
makes honey without flowers.
Robert Green Ingersoll


When you go in search of honey
you must expect to be stung by bee.
Joseph Joubert


हनी शायरी हिंदी

याद बनकर जो रहती हो साथ मेरे,
हनी, तेरे इस एहसान का लाख बार शुक्रिया.


Honey Shayari in Hindi | Honey Status in Hindi | Honey Quotes in Hindi | शहद शायरी | हनी शायरी | हनी स्टेटस | शहद स्टेटस

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में,
हनी, एक तेरे सिवा कुछ ना मिला मुझको मुझ में .


ले चल कही दूर मुझ को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको,
फिर चाहे कोई सवेरा ना हो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles