Guitar Lover Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में गिटार लवर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
आप गिटार बजाते हुए फिल्मों में हीरो को, किसी गीत-संगीत समारोह या अपने दोस्तों के पास जरूर देखा होगा। गिटार एक वाद्य यंत्र सितार का विकसित रूप है. गिटार हल्की लकड़ी का बना हुआ होता है. इसमें 6 तार होते है जिसे ऊगली के द्वारा बजाय जाता है. इससे गिटार वादक की ऊँगली पर निशान भी बन जाता है.
बहुत से युवाओं का ऐसा भी मानना है कि जिस लड़के को गिटार बजाने आता है. उसे अन्य लड़कों की अपेक्षा ज्यादा पसंद करती है. इसी वजह से इस वाद्य यंत्र को सबसे ज्यादा युवा सीखते है. जब कभी कोई केवल गिटार बजाता है तो हमें समझ में नहीं आता है. लेकिन जब आप सीखते है तो आपको पता चलता है कि एक धुन पूरी तरह बजाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है.
मैंने अपने नौकरी के दौरान गिटार सीखा था. एक हफ्ते क्लास करने के बाद समझ में आया कि ये जितना आसान दीखता है। उसे बजाना उतना ही मुश्किल होता है. जीवन में हर इंसान को कोई ना कोई वाद्य यंत्र जरूर सीखना चाहिए। इससे आत्मा को प्रसन्नता और उत्साह मिलता है.
Guitar Lover Shayari in Hindi
तेरी खूबसूरत निगाहें
और प्यार से मुस्कुराना,
मुझे सीखा दिया प्यार ने
अच्छे से गिटार बजाना।
गिटार बजा कर देखो
जिंदगी में कितना सुकून मिलता है,
कुछ नया करने का
उत्साह, ताकत और जूनून मिलता है.
गिटार सीखा रहा था,
उसको पटाने के लिए,
आज ऑफर आया है
उसकी शादी में बजाने के लिए.
Guitar Lover Status in Hindi
कैसी होगी जिंदगी बिना प्यार के,
जैसे हो कोई गिटार बिना तार के.
जब-जब मैं अकेले में गिटार बजाता हूँ,
उस वक़्त तुम्हारा ही ख्वाब सजाता हूँ.
कोशिश यही है कि गिटार पर कोई ऐसा धुन छेड़ दूँ,
कि मेरे दिल के तार उसके दिल से जुड़ जाएँ।
Guitar Lover Quotes in Hindi
गिटार सीखने से पहले गिटार के बारें में थोड़ी जानकारी जरूर रखनी चाहिए। क्या आपको पता है कि बाजार में सात प्रकार के गिटार मिलते है जो इस प्रकार है – Acoustic Guitars, Electro-acoustic Guitars, Semi-acoustic Guitars, Electric Guitars, Bass Guitars, Cousins Of The Guitar, Weird Guitars. गिटार की शुरूआती कीमत दो-तीन हजार से शुरू होती है लेकिन अच्छे और इलेक्ट्रॉनिक गिटार लाखों रूपये में आते है. गिटार सीखकर इसमें आप अपना करियर भी बना सकते है.
टूटे जो तार गिटार के
हजार बार जुड़ जाएंगे,
पर जो टूटे तार दिल के
जोड़ने पर गाँठ पर जाएंगे।
गिटार सीखने के दौरान
मुझे पहली धुन अच्छी तरह
सीखने और बजाने के लिए
बड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
दिल के जज्बात को
खूबसूरत तरीके से बयां
करना है तो गिटार सीख लो.
बड़ी सिद्द्त से सीखना पड़ता है,
फिर दिल में प्यार भरना पड़ता है,
गिटार की तारों पर वो धुन बनाने के लिए
जो हर किसी का दिल जीत ले.
गिटार प्रेमियों के लिए शायरी
पहले सीखा बजाना गिटार,
फिर छेड़ दिया अपने दिल का तार,
कब से ढूँढ रहा हूँ उस लड़की को
जिससे मैं कर सकूँ ढेर सारा प्यार।
गिटार लवर शायरी
जिंदगी का ये सफर
कितना हसीन कितना सुहाना है,
हाथों में गिटार लेकर
प्यार का नगमा गुनगुनाना है.
गिटार लवर स्टेटस
दिल के गिटार बजते थे जिसे देखकर,
आज उसके घर में शहनाई बज रही है.
गिटार सीखा है जिसकी मोहब्बत में,
उसे देखे बिना प्यार की धुन निकलती ही नहीं है.
Guitar Lover Thoughts in Hindi
दिल का गिटार बजता है,
जब तुम गुजतरी हो पास से,
एक दिन मेरी जिंदगी में आओगी
जी रहा हूँ बस इसी आस से.
घर में पड़ी गिटार जब अकेलापन
महसूस करने लगती है तब
ख्वाहिशें बेजान हो जाती है,
प्यार के एहसास दिल में मर जाते है.
आशा करता हूँ कि आपको Guitar Lover Shayari Status Quotes जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- बांसुरी शायरी स्टेटस | Bansuri ( Flute ) Shayari Status Quotes in Hindi
- Music Quotes in Hindi | संगीत पर अनमोल विचार
- आशिकी शायरी स्टेटस | Aashiqui Shayari Status Quotes in Hindi
- World Music Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व संगीत दिवस शायरी स्टेटस
- Dance Quotes in Hindi | नृत्य पर अनमोल विचार
- डांस शायरी स्टेटस | Dance Shayari Status in Hindi