“GST” का फुल फॉर्म “वस्तु और सेवा कर” होता हैं. आजकल भारत में “जीएसटी” एक चर्चा का विषय बना हुआ हैं. लोगो को “जीएसटी” समझने में काफी कठिनाई हो रही हैं और लोग इसके फ़ायदे भी नही समझ पा रहे हैं.
इस पोस्ट में आपको “जीएसटी” पर जोक्स मिलेंगे, आशा करता हूँ कि आपको यह जोक्स पसंद आयेंगे.
“जीएसटी” पर जोक्स (Jokes on GST)
जिस देश में लोगो को शौच और शौचालय के बारे में
टी.वी. पर एडवरटाइज के जरिये समझाना पड़ता हैं.
.
.
उस देश में GST के फ़ायदे किसी का बाप भी नही समझा सकता. 😀 🙂 😀 ?
GST सार भगवान श्रीकृष्ण के शब्दों में –
हे पार्थ, परिवर्तन संसार का नियम हैं,
जो कल तक “सेल्स टैक्स” था,
आज “वैट” हैं, कल “जीएसटी” होगा,
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो,
जो लिया “कस्टमर” से लिया,
जो कमाया वो सरकार को दिया,
और जो बचा वो पत्नी को दे दिया,
तुम्हारे पास पहले भी कुछ नही था,
आगे भी कुछ नही रहेगा,
व्यर्थ में “जीएसटी” से डरते हो. 😀 🙂 😀 ?
रिपोर्टर ने आलियाभट्ट से पूछा – क्या आपको “GST” के बारे में पता हैं?
अलियाभट्ट – Yes,
G– Good Night
S– Sweet Dream
T– Take Care.
.
.
रिपोर्टर सदमे में हैं किससे क्या पूछ लिया !!! 😀 🙂 😀 ?
गर्लफ्रेंड – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बॉयफ्रेंड – 72%
गर्लफ्रेंड – 100% क्यों नही?
बॉयफ्रेंड – 28% तो “जीएसटी” हैं न पगली लक्जरी आइटम पर. 😀 🙂 😀 ?
बधाई हो,
समझ में ना आने वाले मामले में “जीएसटी” दुसरे नंबर पर आ गया हैं.
और पत्नी का मूड अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ हैं. 😀 🙂 😀 ?
हद हो गयी यार,
अब तो “जीएसटी” भी पास हो गया,
देखते हैं “पप्पू” कब पास होगा. 😀 🙂 😀 ?