गुड मोर्निंग सुविचार | Good Morning Suvichar in Hindi

सबके अंदर ईश्वर है ये सब जानते हैं,
फिर ना जाने क्यों लोग ख़ुद को कमजोर मानते हैं.


मेहनत इतनी करो कि ख़ुद को महसूस हो,
न मिले सफ़लता तो खुदा को अफ़सोस हो,


ईमानदारी से किया मेहनत बेकार नहीं जाता हैं,
परिश्रम का फल आपके पास ख़ुद चलकर आता हैं.


भूल होना ‘प्रकृति’ हैं,
मान लेना ‘संस्कृति’ हैं,
और सुधार लेना प्रगति हैं.


जिसने मुसीबत का जाम नहीं पिया,
वो बकवास की जिन्दगी जिया.


सबसे कठिन काम है सबको ख़ुश रखना,
सबसे आसान काम है सबसे ख़ुश रहना.


यहाँ सच बोलने वाले बहुत कम आईने हैं,
कुछ करते रहों क्योकि हर काम के माईने हैं.


ये क्यों सोचता है भगवान हैं या नहीं,
तू ये क्यों नहीं सोचता मैं इंसान हूँ या नहीं.


अलार्म से नहीं जागते हम,
हमारी जिम्मेदारियाँ हमें जगाती हैं.


जब आप फ़िक्र में होते है तो आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो दुनिया जलती हैं.


पहले खुद से लड़ना,
अगर चाहते हो
जिन्दगी में कुछ करना.


जैसे-जैसे मैं सर झुकाता चला गया,
वैसे-वैसे ईश्वर मुझे उठाता चला गया.


One small positive thought
in the morning can change
your whole day.
Be positive and have a Great Morning!!!


Latest Articles