Gender Equality Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में लैंगिक समानता पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
हर समाज में मुख्यतः तीन तरह के Gender होते है, जो इस प्रकार है – पुरूष ( Male ), स्त्री ( Female ) , हिजड़ा ( Transgender ) और भी कुछ अन्य प्रकार है जो ना के बराबर है. जिन्हें गिना नही जाता है. जेंडर चाहे जो हो लेकिन सभी इंसान होते है. परन्तु हमारे समाज में जेंडर के हिसाब से जीने की आजादी मिलती है जो कि बिलकुल गलत है. भारत में धार्मिक मान्यताएँ भी जेंडर के हिसाब से तय की गयी है.
हर देश तरक्की कर रहे है और पुरानी और रूढ़िवादी विचारों को छोड़कर और तोड़कर आगे बढ़ रहे है. लैंगिक समानता होने से सभी को जीवन में आगे बढ़ने का समान अवसर मिलेगा. इससे परिवार, समाज और देश का विकास होगा. समाज में हर प्रकार के समानता लाने के लिए शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.
भारतीय समाज में समानता का अधिकार पाने के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष महिलाओं को करना पड़ा है. आज भी वो रूढ़िवादी और पुरानी सोच से लड़ती नजर आती है. कुछ पुरूष ऐसे होते है जिन्हें अपने घर के महिलाओं की तरक्की पसंद नही आती है. कुछ समाज में बाहर नौकरी करने वाली महिलाओं चरित्र हीन तक समझ लिया जाता है.
शहरों में Gender Equality देखने को मिलता है, जहाँ महिलाएं भी पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है. अपने हुनर से वो करके दिखाती है कि पुरूष समाज को भी वाह-वाही देने के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है. परिवार के हर निर्णय में उनकी भी राय ली जाती है. भारतीय समाज को नये भारत के औरत का एक चेहरा दिखाती है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपने पैरों पर खड़ा हो सके.
इस पोस्ट में Gender Equality Shayari, Gender Equality Status, Gender Equality Quotes, Gender Equality Slogan, Gender Equality Shayari in Hindi, Gender Equality Status in Hindi, Gender Equality Quotes in Hindi, Gender Equality Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.
Gender Equality Shayari in Hindi
लैंगिक असमानता से पीड़ित समाज है,
भारत को बदलाव की जरूरत आज है.
नारी में धैर्य और सहनशीलता की शक्ति है इतनी,
आने वाले दौर में कामयाबी भी कदम चूमेगी उनकी.
अपने सोच के पिजड़े को तोड़ दो,
किसी इंसान को हिजड़ा कहना छोड़ दो.
Gender Equality Status in Hindi
ईश्वर ने भी असमानता कम और समानता ज्यादा दिया है,
फिर इंसान ने क्यों इतनी असमानता फैला दिया है?
बेटियों को अच्छी शिक्षा की चाह है,
धन दौलत पर नही उनकी निगाह है.
हर माँ को अपने और अपने बेटी के अधिकार के लिए लड़ना होगा,
समाज के खोखले दिखावेपन को अपने हुनर से बदलना होगा.
Gender Equality Quotes in Hindi
हमने बेटियों को बेटों की तरह
पालना और बड़ा करना शुरू कर दिया है,
लेकिन बहुत कम लोगो में हिम्मत है
कि बेटों को बेटियों के तरह पाले और बड़ा करें.
जिस समाज में Gender Equality होगी,
उस समाज में ‘जेंडर इक्वलिटी‘ जैसा शब्द नही होगा.
एक फेमिनिस्ट वह है जो महिलाओं और पुरूषों के
समानता और पूर्ण मानवता को पहचानती है.
Gender Equality Slogan in Hindi
अपने ही अपनों के संग करते भेदभाव,
हैरान हूँ देखकर इंसान का स्वभाव.
लड़को को अगर घूमने की आजादी है,
तो फिर लड़कियों के लिए क्यों चारदीवारी है.
जब लड़के-लड़की की होती है सगाई,
तो क्यों लड़की की ही होती है विदाई.
Gender Equality Quotes
How important it is for us to recognize
and celebrate our heroes and she-roes!
Maya Angelou
A gender-equal society would be one
where the word ‘gender’ does not exist:
where everyone can be themselves.
Gloria Steinem
लैंगिक समानता पर शायरी
पति की लम्बी उम्र के लिए केवल उपवास करे नारी,
पत्नियों के लम्बी उम्र के लिए, कब आएगी पति की बारी.
घर में हर दिन खाना औरत बनाती है,
खाना कम पड़ जायें तो कम खाती है.
Gender Equality Shayari in English
Laingik Asamanata Se Peedit Samaj Hai,
Bharat Ko Badlav Ki Jaroorat Aaj Hai.
Nari Me Dhairy Aur Sahansheelta Kee Shakti Hai Itani,
Aane Wale Daur Me Kaamyaabi Bhi Kadam Choomegi Unki.
Apne Soch Ke Pijade Ko Tod Do,
Kisi Insaan Ko Hijada Kahana Chhod Do.
इसे भी पढ़े –