फेसबुक क्या हैं?
फेसबुक एक ऐसा जगह हैं जहाँ एक लड़का एक जोक्स पोस्ट करता
है जिसे कोई नही लाइक करता हैं.
और एक लड़की वही जोक्स पोस्ट करती हैं.
और 200 लाइक्स, 50 कमेंट और 80 फ्रेंड रिक्वेस्ट पाती हैं. 😀 🙂 😀 ?
एक आदमी अपने बेटे को फेसबुक पर बैठा देखकर –
बाप – पूरा दिन फेसबुक पर बैठे रहते हो,
ये तुझे रोटी नही देने वाली.
बेटा – पापा मुझे भी पता हैं रोटी नही देगी
पर रोटी बनाने वाली तो दे सकती हैं. 😀 🙂 😀 ?
क्या आप “फेसबुक” और “व्हाट्सऐप” की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं?
अगर “हाँ”
तो दोनों को बाय-बाय करदो
और काम-धंधे पर लग जाओ
“भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी” 😀 🙂 😀 ?
मेरे एक “फेसबुक फ्रेंड” ने पोस्ट किया –
“काश की तुम मौत होती
एक दिन के लिए ही सही तुम मेरी तो होती”
.
.
तो मैने भी कमेन्ट कर दिया कि –
“भाई अगर वो मौत होती तो एक दिन के लिए सबकी होती” 😀 🙂 😀 ?
फेसबुक पर दुनिया का सबसे ख़तरनाक हादसा हुआ –
चैट के दौरान दोनों में हुआ था प्यार
एक दुसरे से मिलने के लिए
जब वो पहुँचे गार्डन में…
.
.
तो पता चला कि
दोनों पति-पत्नी थे. 😀 🙂 😀 ?
दो बिहारन आपस में बात करते हुए –
पहली औरत – सुना हैं बहन तुम चौथी शादी कर रही हो?
दूसरी औरत – हाँ, बहन क्या करू
पहले पति अल्लाह को प्यारे हो गये,
दुसरे पड़ोसन को और
तीसरे पति फेसबुक को… 😀 🙂 😀 ?