ईद शायरी | Eid Shayari
देखा जब ईद का मुबारक चाँद तो माँगी दुआ रब से,
दे दे तेरा साथ ईद का तोहफ़ा समझ के.
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा,
कि तेरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं .
जैसे फूल तड़पता हैं महकने के लिए,
वैसे हम तड़पते हैं, आपको “ईद मुबारक” कहने के लिए.
ईद मुबारक शायरी | Eid Shayari in Hindi
मौसम मस्त हो, माहोल जबरदस्त हो,
सोचा “ईद मुबारक” बोल दूँ,
नही तो क्या पता
फ़ोन की सारी लाइन व्यस्त हो.
दिए जलते रहे और जगमगाते रहे,
आप यूँ ही मुस्कुराते रहे,
ख़ुदा से दुआ हैं हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे.