Data Entry Jobs Online (डाटा एंट्री जॉब्स ऑनलाइन) – आज के इस टेक्नोलॉजी युग में हर कोई आसानी से घर बैठे पैसे कमाना चाहता हैं और हर व्यक्ति के पास कुछ समय ऐसा होता है जिसे वह अतिरिक्त धन कमाने (Extra Income) के लिए इस्तेमाल करना चाहता हैं या कुछ ऐसे पार्ट टाइम काम (Part Time Work) चाहता है जिससे कि उसका खर्च निकल जाए.
इस पोस्ट में आपको मैं ऐसे ही एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ पर आप खुद को रजिस्टर करके, डाटा एंट्री का काम पा सकते है और पैसे भी कम सकते हैं. यह वेबसाइट भारत सरकार की हैं. इसमें आप फ्री में रजिस्टर करके डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं.
डाटा एंट्री जॉब्स ऑनलाइन वेबसाइट (Data Entry Jobs Online Website)
इस वेबसाइट जाकर पहले आप अपने आपको रजिस्टर करे और फिर आप डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते हैं.
वेबसाइट – https://digitizeindia.gov.in/
डाटा एंट्री जॉब्स ऑनलाइन शुरू करने से पहले ये बातें जरूर जाने (Before starting online data entry jobs, these things must be known)
डाटा एंट्री का काम शुरू करने से पहले नीचे दिए जरूरी बातो को जरूर जाने.
- ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम ऐसी वेबसाइट पर शुरू करे जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं. जो लिंक मैं शेयर किया हैं इसके अंत में “gov.in” हैं. इसका मतलब इस वेबसाइट को कोई सरकारी आर्गेनाइजेशन मैनेज करती हैं.
- इस वेबसाइट की “Alexa Ranking” 15K (15 हजार) हैं, इसका मतलब इस वेबसाइट को काफी लोग प्रयोग करते हैं.
- इस वेबसाइट पर आप फ्री में खुद को डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब (Date Entry Online Job) के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. ऐसे वेबसाइट पर खुद को कभी न रजिस्टर करे जो पैसा मागता हो या रजिस्टर करने के बाद पैसा मांगे.
- इस वेबसाइट पर कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) दिया गया हैं जहां से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं और डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब (Date Entry Online Job) करके कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में भी जान सकते हैं.
- यदि आप कोई कंपनी चला रहे हैं या अपने अंदर लोगो को रख कर काम करना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा हैं.
डाटा एंट्री जॉब्स रजिस्ट्रेशन (Data Entry Jobs Registration)
डाटा एंट्री जॉब्स ऑनलाइन (Data Entry Jobs Online) में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ, आधार नंबर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर देना होगा. इसमे आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाकर रजिस्टर कर ले और डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब से पैसा कमाए.
इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना बहुत ही आसन है और इस वेबसाइट पर यह भी समझाया गया हैं कि आप किस तरह से काम करेंगे. यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके बात कर सकते हैं और पूरी जानकारी ले सकते हैं. आप यह पता कर सकते हैं कि डाटा एंट्री में कितना समय देकर कितना पैसा कम सकते हैं.
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पैसा कमाने में मदत करे और आप इस ऑनलाइन डाटा एंट्री वेबसाइट (Online Data Entry Website) के माध्यम से अच्छा पैसा कम सके.