Challenge Quotes Status Shayari Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जिंदगी की चुनौती पर अनमोल विचार दिए हुए है.
जिंदगी की चुनौतियों को स्वीकार करके मुसीबतों से लड़कर ही जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है. हमारी जिंदगी में और हमारे चारों तरफ बहुत से समस्याएं है, उन समस्याओं को जैसे-जैसे सुलझाएंगे। वैसे जिंदगी आसान और खुशहाल होती जाएगी। इन समस्याओं को अनदेखा करेंगे तो यही कुछ समय बाद एक बड़ी समस्या बन जाएगी।
Challenge Quotes in Hindi
असफलता एक चुनौती है,
स्वीकार करो क्या कमी रह गयी ,
देखो और सुधार करो.
हरिवंशराय बच्चन
सच के साथ खड़ा रहना भी
वक्त की एक चुनौती होती है,
जब सारी दुनिया आपके
खिलाफ खड़ी हो जाएँ।
अपने आप को चुनौती दें.
यह एकमात्र रास्ता है जो
उन्नति की ओर जाता है.
मॉर्गन फ्रीमैन
सुबह में उठना भी अगर
एक मुश्किल चुनौती है,
और ख्वाहिशें है बड़ी-बड़ी,
जिसे देखते हो घड़ी-घड़ी,
तो वो कैसे पूरी होंगी।
चुनौती पर अनमोल विचार
जिंदगी की हर सुबह
एक नई चुनौती लेकर आती है,
दिन ढलने के साथ-साथ
जीवन जीने के तजुर्बे देकर जाती है.
कठिन से कठिन चुनौती भी
केवल धैर्य और हिम्मत से
जीता जा सकता है.
महाराणा प्रताप ने अभावों की
चिंता किये बिना विपरीत
परिस्थितियों में रहते हुए भी
अकबर के विशाल को चुनौती
दे थी. उन्होंने मेवाड़ के सभी गढ़
व किलों को मुगलों से वापस लेकर
भारत के शौर्य और पराक्रम का लोहा
दुनिया के सामने मनवाया था.
Challenge Status in Hindi
हर चुनौती से दो-दो हाथ मैंने किये,
आँधियों में भी जलाएं है बुझते हुए दीये।
मन एक सीपी है, आशा मोती है,
हर पल जीवन का एक चुनौती है.
हमेशा सब कुछ संतुलित करना,
हमेशा ही चुनौतीपूर्ण है.
Challenge Thoughts in Hindi
जब हृदय धैर्यवान और
बुद्धि बलवान हो तो जीवन
की हर चुनौती आसान हो
जाती है.
जो चीज आपको
Challenge करती है,
वही आपको
Change करती है.
जीवन में दुःख को चुनौती की तरह
स्वीकार करोगे तो दुःख को सुख में
बदलने का साहस आ जायेगा।
चुनौती पर सुविचार
चुनौतियों के बिना जीवन
जीने में मजा नहीं है. जिंदगी का
असली मजा तो तब है जब
एक चुनौती खत्म हो और दूसरी
फिर आ जाएँ।
जीवन अनिश्चित है और
चुनौतियों, दुखों और तनावों
से भरा है। भगवान से प्रार्थना
और दैनिक ध्यान आपको उन
सभी चुनौतियों का सामना करने
के लिए मजबूत बनाते है और आप
शांति महसूस करते है.
पहले खुद से ललड़कर स्वयं के आलस्य,
क्रोध, ईर्ष्या, लालच, काम को हराओ फिर
जीवन की सारी चुनौती आसान लगने लगेंगी।
Life Challenge Quotes in Hindi
ले लील भले यह धार मुझे,
लौटना नहीं स्वीकार मुझे,
विपरीत बहती चुनौती ही
अब करती है तैयार मुझे।
जब मन कमजोर होता है,
तो परिस्थितियां समस्या बन जाती है,
जब मन स्थिर होता है,
तब परिस्थितियां चुनौती बन जाती है,
जब मन मजबूत होता है,
तब परिस्थितियां अवसर बन जाती है.
जब नाव जल में छोड़ दी,
तूफ़ान में ही मोड़ दी,
दे दी चुनौती सिंधु को
फिर धार क्या मझधार क्या?
Motivational Challenge Quotes in Hindi
एकता वो ताकत है
जिससे संसार की बड़ी से बड़ी
चुनौती को भी पार किया जा सकता है.
मैं किसी चुनौती
से इसलिए नहीं भागता
क्योंकि मुझे डर लगता है।
मैं इसकी और दौड़ता हूँ,
क्योंकि डर से बचने का
एक मात्र तरीका इसे
अपने पैरों के नीचे रौंद देना है.
पहाड़ो, जगंलों को
रूपये की आँखों से देखने की
नजरिये को तुम्हारी
देता रहूँगा चुनौती
लिख कर, बोल कर
शब्दों की ऊर्जा भर रहा हूँ इसलिए
दिल में, दिमाग में
शरीर के रोम-रोम में.
Inspirational Challenge Quotes in Hindi
अपने आप को चुनौती देने का
प्रत्येक प्रयास अपने आप को
जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है.
जीवन का सबसे स्वर्णिम
दौर होता है – “छात्र जीवन”.
इसके बाद जिंदगी अनगिनत
चुनौती, संघर्ष एवं दुखो में
बीतती है.
आत्मा हमेशा जानती है
कि सही क्या है?
चुनौती तो “मन” को
समझाने की होती है.
चैलेंज स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी की हर मुसीबत को चैलेंज करते है,
हम ही है वो जो इतिहास को चेंज करते है.
दीपक की लौ की तरह जिंदगी जल रही है,
हवा की चुनौतियों से हरपल बदल रही है.
जीवन बड़ा अनमोल है इसे प्यार करें,
दुःख में खुश रहने की चुनौती स्वीकार करें।
Challenge Shayari in Hindi
हर चुनौती स्वीकार है,
जब तक देह में सांस है,
हारना तो मौत से है
जिंदगी है तो आस है.
दिल ने मुझे चुनौती दी है,
चलो उन्हें भूल कर दिखाओ,
किसी और हसीना के साथ,
उस तरह खुशी से झूम कर दिखाओ.
दुनिया हर क्षण ताने मार रही हैं,
चुनौतियाँ तुम्हें ललकार रही हैं,
लड़कर इनसे जीवन में आगे तो बढ़ो
सफलता दूर खड़ी पुकार रही हैं।
ख्वाब बड़े, सफर बड़ा
कई चुनौती पार गया मैं,
रूका नहीं, झुका नहीं तो
कैसे कह दूँ हार गया मैं।
Challenge Shayari
जीवन का हर कदम
चुनौतियों से भरा है,
इस दुनिया में जीतता वही है
जो साहस से लड़ा है.
तू बड़ा ही साहसी है,
चुनौतियों से क्या डरेगा,
मुसीबत में भी मुस्कुराने वाला ही
अपने सपनों में रंग भरेगा।
चैलेंज स्टेटस | Challenge Status
मुश्किल चुनौती को स्वीकार करो,
जिंदगी का हर सपना साकार करो.
हर कठिन चुनौती में
बड़ा अवसर छिपा होता है.
अपनों से हो लड़ाई तो मिलती है हार,
उसके बाद सारी चुनौती करनी पड़ती है स्वीकार।
चुनौती से भरी ये दुनिया है,
यारों अब हौसला तुम्हीं से है.
चैलेंज कोट्स इन हिंदी
जीवन में एक सच्चे और
अच्छे उद्देश्य के लिए खुद
को चुनौती दो और उसे ईश्वर
का आदेश मानकर दिल से करो.
हर चुनौती स्वीकार है,
दी हुई तेरी ऐ जिंदगी,
तू मार्ग में कठिनाई दे सकती है
पर उस चलने से रोक नहीं सकती।
असली चुनौती तो
शादी के बाद शुरू होती है,
समझ में भी नहीं आता है
और जिंदगी पूरी बदल जाती है.
Attitude Challenge Status in Hindi for Whatsapp
चुनौतियों को मैं नकारता नहीं,
लड़ने से पहले मैं हारता नहीं।
जीवन में सफल होना आसान है,
खुद पर नियंत्रण रखना सबसे बड़ी चुनौती है.
चुनौती स्वीकार है मुझे जीवन के हर मैदान में,
मैं कभी डरकर पीछे हटा नहीं किसी भी इम्तिहान में.
Chunauti Quotes in Hindi
हालात से समझौता
तो कायर करते है,
वीर तो वो है जो
वक़्त को भी चुनौती दे दें.
जलती लौ की तरह है
हमारी जिंदगी,
हवा के झोकों की
चुनौती सहनी पड़ेगी।
हौसलों के जमीन पर
जब साहस का हल चलता है,
मेहनत के वृक्ष पर फिर
सफलता का फल लगता है.
बेहतर कार्य को
बेहतरीन करने के लिए
चुनौती और प्रतिद्वंदी
का होना आवश्यक है.
चैलेंज स्टेटस इन हिंदी 2 लाइन
बिना श्रद्धा के बंदगी नहीं होती,
बिना चुनौती के जिंदगी नहीं होती।
चुनौतियाँ घमंड को तोड़ती भी है,
और आत्मविश्वास को जोड़ती भी है.
बाहर तो बस जमाने भर का मचा शोर है,
चुनौतियाँ ही सफलता तक जाने की डोर है.
सुख-दुःख जीवन का हिस्सा है,
चुनौतियों भरा सबका किस्सा है.
चैलेंज स्टेटस इन हिंदी लव | Challenge Status in Hindi Love
हर मोड़ पर जो परखे यह वही कसौटी है,
जिंदगी में प्यार भी एक बड़ी चुनौती है.
जीवन की इससे बड़ी चुनौती क्या हो सकती है –
जिसकी वाइफ घर पर क्लास ले रही हो,
और गर्लफ्रेंड मिस कॉल पे मिस कॉल दे रही हो.
आशा करता हूँ यह लेख Challenge Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Motivational Thoughts in Hindi – प्रेरक विचार जो जिन्दगी बदल दे
- अपने मन को कैसे जीते | Apane Man Ko Kaise Jeete
- Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन के सच पर अनमोल विचार
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- भगवान श्री कृष्णा से सीखे 10 सफलता के मन्त्र | 10 Success Mantras Learned From Lord Shri Krishna