बुलडोजर शायरी स्टेटस | Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi

Bulldozer Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बुलडोजर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

बुलडोजर एक मोटर चलित मशीन है जो निर्माण कार्य में विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे भी बुलडोजर आते है जो घरों को गिराने का कार्य करते है. जब बुलडोजर नहीं था तब पुराने घरों को तोड़ने में महीनों का समय लग जाता था लेकिन आज बुलडोजर की मदत से महीनों का कार्य घंटों में कर लेते है.

आजकल बुलडोजर अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है क्योंकि इससे दंगा करने वाले, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले, अवैध निर्माण करने वाले, गुंडे और माफिया के घरों पर चलाया जा रहा है. फिलहाल आप बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स को पढ़े और शेयर करें।

Bulldozer Shayari in Hindi

Bulldozer Shayari in Hindi
Bulldozer Shayari in Hindi | बुलडोज़र शायरी इन हिंदी

दंगा करने वाला हर कोई डरेगा,
नुकसान करने वाला जुर्माना भरेगा,
कानून को खिलौना मत समझों दोस्तों
अब बाबा का बुलडोज़र हर जगह चलेगा।


Bulldozer Shayari
Bulldozer Shayari | बुलडोजर शायरी

तुम बाबा की बुलडोजर,
मैं हूँ अवैध निर्माण प्रिये,
मैं जब-जब तुझको देखूँ
तो डर से काँपे प्राण प्रिये।


Bulldozer Status in Hindi

Bulldozer Status in Hindi
Bulldozer Status in Hindi | बुलडोज़र स्टेटस इन हिंदी

बड़े ध्यान क़ानून के बुलडोजर को चलाएं,
ताकि किसी निर्दोष का घर कभी ना गिराएं।


हमारे बीच गलतफहमी की ये दीवार,
क्या किसी बुलडोजर से भी नहीं गिरेगी।


Bulldozer Quotes in Hindi

Bulldozer Quotes in Hindi
Bulldozer Quotes in Hindi | बुलडोज़र कोट्स इन हिंदी

क़ानून का बुलडोज़र न्याय के लिए
चले तो बहुत अच्छा है लेकिन सत्ता
के अहंकार में चलेगा तो ऐसी सत्ता
और बुलडोजर का अंत जल्द ही होगा।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles