हमारे मोबाइल में सबसे महत्वपूर्ण Contact Number होता है इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी अपने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को सुरक्षित करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इसमे आप को हम बताएँगे की कैसे अपने Contact Number को Mobile की External Memory में और अपने Gmail Account में सुरक्षित रख सकते है.
नोट – अलग अलग मोबाइल के अनुसार मेनू आप्शन भिन्न हो सकते है.
स्टेप 1 – अपने मोबाइल को खोल ले और Contacts Button को Tap करे (दबाये) जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.
स्टेप 2 – आप के मोबाइल में Contact Popup खुल जाएगा. उसके बाद आप Menu key को Tap करे (दबाये). जैसेही आप Menu key को Tap करेंगे (दबायेंगे). आप के मोबाइल में कुछ और आप्शन आ जायेंगे. आप Settings पर Tap करे (दबाये).
स्टेप 3 – Settings के बाद आप Contacts को Tap करे (दबाये).
स्टेप 4 – उसके बाद आप को Import/export contacts का आप्शन मिल जायेगा. आप Import/export contacts को Tap करे (दबाये).
स्टेप 5 – आप को इस स्टेप में तीन Options मिलेंगे. जिसमे आप यह Select कर सकते है कि आप अपने Contacts को कहा पर सुरक्षित करना चाहते है.
- Export to Device Storage – आप अपने कांटेक्ट (Contact) का बैकअप Internal Memory में लेना चाहते है.
- Export to SD Card – आप अपने कांटेक्ट (Contact) का बैकअप External Memory में लेना चाहते है.
- Export to Sim Card – आप अपने कांटेक्ट (Contact) का बैकअप सिम कार्ड में लेना चाहते है.
इसमे से हमे Export to SD Card Tap करे (दबाये). आप का Android Mobile Contact आप के SD Card में सुरक्षित हो जायेगा. आप इसे अपने कंप्यूटर में भी कॉपी करके सुरक्षित कर सकते है.
स्टेप 6 – इस स्टेप में जैसे ही आप Ok को Tap करेंगे (दबायेंगे).
Android Mobile के Contact Number का बैकअप Google Drive में कैसे रखे
अगर आप अपने Android Mobile के Contact Number को Google Drive में सुरक्षित करना चाहते है तो आप नीचे दिए Step को Follow करे.
स्टेप 1 – Apps Button को Tap करे (दबाये) जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.
स्टेप 2 – उसके बाद आप My Files को Tap करे (दबाये).
स्टेप 3 – अगले स्क्रीन पर आप को All Files को Tap करे (दबाये).
स्टेप 4 – SD Card को Tap करे (दबाये).
स्टेप 5 – आप अपने Contact File (Contacts_004.vcf) के सामने Check Mark करे और ऊपर Share Button को Tap करे (दबाये).
स्टेप 6 – Share Button को Tap करने के बाद आप को Share Via का पॉपअप दिखेगा. आप उसमे Save To Drive को Tap करे.
स्टेप 7 – इस स्टेप में आप Save पर क्लिक करे. आप का Contact File, Google Drive में सुरक्षित हो जायेगा. आप इसका भविष्य में कभी भी प्रयोग कर सकते है.