Android Mobile Ki Speed bdhane Ke Aasan Tarike एंड्रॉयड मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके

एंड्रॉयड मोबाइल रखने वाले प्रत्येक के पास यह समस्या होती है कि समय बीतने के साथ मोबाइल के काम करने की गति धीमी होने लगती है जिससे व्यक्ति परेशान होकर दूसरे मोबाइल खरीदने पर विचार करने लगता है अगर कुछ प्रमुख बिंदुओं पर विचार करें तो मोबाइल के काम करने की गति को बढ़ा कर बेकार रुपया व्यय करने से बचा जा सकता है.

  1. जिन Apps का प्रयोग नहीं करते उस Apps को Uninstall या Disable करे.
  2. जितने भी Apps आप Google Play से Install करते हैं उसको External Memory में Save  करें ।
  3. मोबाइल में अनावश्यक File रखने से बचें.
  4. लाइव Wallpaper का प्रयोग कदापि ना करें.
  5. कम से कम Widgets का प्रयोग करें.
  6. समय-समय सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक करते रहें और Software अपडेट की Availability में उसे तुरन्त अपडेट करें.
  7. Google Play से स्टोर apps के अपडेट के notification के बाद तुरंत उसे अपडेट करें.
  8. एनीमेशन को हमेशा Disable रखें.
  9. गैर जरूरी Background प्रोसेस को Disable करें.
  10. App का Cache क्लियर करें.

उपर्युक्त छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान देकर मोबाइल के स्पीड को हमेशा Maintain किये रह सकते हैं.

Latest Articles