एंड्रॉयड फ़ोन को प्रयोग करने के दौरान पैटर्न लॉक को भूलने या कई बार गलत पैटर्न डालने के कारण मोबाइल के स्क्रीन लॉक होनेकी पूर्ण संभवना रहती हैं जिससे खोलने के लिए हम मोबाइल सर्विस सेंटर को विजिट करते है जिसके लिए हमें 200 से 300 रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं
लेकिन कुछ आसान से Setps को Follow करके हम आसानी से अपने मोबाइल को Unlock कर सकते हैं.
- मोबाइल को switch off करें.
- अपने मोबाइल के अनुसार निम्नलिखित बटन को कुछ देर तक दबाएं
Samsung- volume up +Home+Power Button
Micromax -Vol.up+Vol.down+Power Button
Lava- Volume Up + power
Karbon-Volume Down+power
Motorola- volume Down+power
Intex-Volume down+ power
China-Volume down+power,other
I Ball-Volume up+ power
LG-Volume Down+ powerसभी कंपनियों के Unlock करने के लिए बटन दबाने का तरीका अलग-अलग हो सकता है परंतु मोबाइल के स्क्रीन पर Display सामान होगा. इस कार्य को करने के लिए Volume Key(वॉल्यूम की) को Up and Down(अप एंड डाउन) करके आप आप्शन को सेलेक्ट करेंगे और पॉवर बटन को प्रेस कर Ok Button(ओके बटन) की तरह इस्तेमाल करेंगे.
- Volume down key सहायता से इसमें से आप wipe Data /factory reset का ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद Yes-Delete all user data को चुनें
- अंतिम step में आप reboot ऑप्शन को चुनें
उपर्युक्त steps को फॉलो कर आप आसानी से अपने मोबाइल lock को खोल सकते हैं.
इससे आप को दो फायदे होंगें.
- आप के पैसे की बचत होगी.
- आप के मोबाइल की fast speed पुनः वापस आ जायेगा.