अंधेरी रात शायरी
नफरत का अँधेरा मिटाने के लिए,
मोहब्बत का उजाला लाने के लिए,
इक इंसान सूरज बनकर निकला है राहो पर
हर दिल में उम्मीद की लौ जलाने के लिए।
गरीब ईंधन बचाने को
लालटेन बुझाता है,
इसका ये अर्थ ना लगाना
उसे अंधेरा भाता है।
है गमो का बोझ तो क्या गीत गाना छोड़ दें,
चार दिन की जिन्दगी है मुस्कुराना छोड़ दे,
गर अंधेरा तुम्हे प्यारा है तो मिटा दो इस चिराग को ,
ये नहीं मुमकिन की हम दीपक जलाना छोड़ दें।
अँधेरा स्टेटस
रात में ही अँधेरा इंसान को डराता है,
लेकिन अज्ञानता दिन के उजाले में भी डराती है।
गमों से जिसकी पुरानी दोस्ती हो,
वो भल रात के अंधेरों से क्यों डरेगा।
माना कि जिंदगी में अंधेरा घना है ,
पर उम्मीद के चराग़ जलाना कहाँ मना है !
अंधेरा रोशनी शायरी
हमारी रातों में जितनी रोशनी
बढ़ती जा रही है
हमारे दिनों में उतना ही
अँधेरा भी बढ़ता जा रहा है।
प्रियदर्शन
मैं ज्ञान का दीपक जलाने आया हूँ,
सोये हुए को जगाने आया हूँ,
हृदय के डर को भगाने आया हूँ
मैं अज्ञान का अँधेरा मिटाने आया हूँ।
अँधेरे पर सुविचार
जुगनू अँधेरा दूर नहीं कर पाते है,
लेकिन यह उम्मीद दे जाते है
कि अंधेरों से लड़ना सीखों और
चुनौतियों से आगे बढ़ना सीखो।
दूसरों की राहों में
अंधेरा मत करना दोस्त,
वरना तुम्हारे किस्मत के सूरज
रौशनी देने से मना कर देंगे।
सूरज का “तेज” और
बाप की “क्रोध” को सहन करना सीखो,
क्योंकि जब ये दोनों डूबते है
तो चारो ओर अंधेरा छा जाता है।