Advice Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन सलाह शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
सलाह अक्सर मुफ्त में मिलती है, पर अनुभवी लोगो से सलाह लेना फायदेमंद होता है. क्योंकि वो अपनी की गई गलतियों को भी बताते है ताकि आप वैसी गलती दुबारा न करें. माँ-बाप के द्वारा दी गई सलाह को जो अपने जीवन में उतार लेता है वह निश्चित ही सफल हो जाता है. जब पढ़ाई की उम्र होती है तो पढ़ने की सलाह हम मानते नहीं है. और जब पढ़ाई की उम्र बीत जाती है तो दूसरों को पढ़ने की सलाह दिए फिरते है.
यदि कोई लड़की परेशानी में हो या उसे किसी सलाह की जरूरत हो तो उसकी परेशानी को हल करने के लिए या उसे सलाह देने के लिए बहुत सारे लोग आगे आते है. और कुछ लोग सोचते कि अब यह मुझसे पट जायेगी. ऐसी सोच वालो को सलाह की ज्यादा जरूरत होती है.
इस पोस्ट में दी गई बेहतरीन सलाह पर शायरी, सलाह स्टेटस, सलाह शायरी, एडवाइस शायरी इन हिंदी , एडवाइस स्टेटस, Advice Shayari, Advice Status, Advice Quotes, Advice Shayari in Hindi, Advice Status in Hindi, Advice Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Advice Shayari in Hindi
उम्र भले ही कितनी कच्ची होती है,
खुद को खुद की सलाह सबसे अच्छी होती है.
माँ-बाप अपनी हैसियत के हिसाब से सलाह देते है,
गैर तो सलाह देने के नाम पर मजाक बना देते है.
जब छोटे बड़ो को सलाह देने लगे,
तो समझ लो बड़े गलत राह पर चलने लगे.
Advice Status in Hindi
सलाह जिसे सब देना पसंद करते है,
पर लेना कोई पसंद नहीं करता है.
क्या आपको पता है कि आपको
आपसे बेहतर सलाह कोई नहीं दे सकता है.
जो सलाह मुफ्त का होता है,
वो अक्सर लोगो को समझ में नहीं आता है.
बस थोड़े असफल क्या हुए,
नसीहत की तो मानो बाढ़ सी आ गई.
Advice Quotes in Hindi
मैं किसी को सलाह नहीं देता,
मैं सिर्फ सूचना देता हूँ
क्योंकि हर व्यक्ति की जिन्दगी अलग है
और हर व्यक्ति की मंजिल अलग है.
बच्चों को सलाह देने का सही तरीका यह है कि
पहले आप पता करे कि आपका बच्चा क्या चाहता है,
फिर वो जो चाहता है उसे वो करने का सलाह दें.
बुद्धिमान को सलाह की जरूरत नहीं होती है,
और मूर्ख आपके सलाह की कद्र नहीं करता है.
सलाह पर शायरी
यदि आप किसी के हालात को समझते नही,
तो आपके सलाह उसके हालात बदलते नही.
मैं अक्सर अपने दोस्तों से सलाह मांगता हूँ,
उनकी बातों से सांत्वना मिलती है यह जानता हूँ.
एक लड़की जब खुद को मुसीबत में पाती है,
सलाह देने वालों की लम्बी लाइन लग जाती है.
Advice Status
Wise men don’t need advice,
Fools won’t take it.
Nobody can give you wiser
advice than yourself.
The worst men often give
the best advice.
सलाह स्टेटस
कौन कहता है कि ईश्वर नजर नहीं आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नहीं आता.
खुश रहने का सलाह सब देते है,
कभी-कभी वजह भी दे दिया करो.
मुफ़्त की सलाह कोई लेता नही,
इसलिए सलाह ने अपनी कीमत बढ़ा दी.
Advice Shayari
दिल में पनाह देने का शुक्रिया,
इश्क़ में सलाह देने का शुक्रिया.
कोई चारा नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं खुदा के सिवा.
मैं सबका दिल रखता हूँ,
मैं भी एक दिल रखता हूँ.
सलाह शायरी
कल तक उड़ती थी जो मुंह तक आज पैरों से लिपट गई,
चंद बूँदें क्या बरसी बरसात की धुल की फितरत ही बदल गई.
अपनी जुबान से मैं दूसरों का ऐब बयाँ नहीं करता,
क्योंकि ऐब मुझमें भी है और जुबां औरों की भी है.
सलाह शायरी हिंदी
मैं तुम्हारी सलाह पर चल रहा था,
मैं अपनों से दूर होकर बदल रहा था.
इंसान जब सलाह गलत आदमी से लेता है,
तो उसकी जिंदगी में सब कुछ गलत ही होता है.
जो आपको पढ़ने का सलाह देते है,
वो आपको आगे बढ़ने का सलाह देते है.
Advice Quotes
There is nothing which we
receive with so much
reluctance as advice.
Good advice is something
a man gives when he is too old to
set a bad example.
It is very good advice
to believe only what
an artist does,
rather than what
he says about his work.
इसे भी पढ़े –