विश्वकर्मा पूजा जयंती शायरी स्टेटस | Vishwakarma Puja Jayanti Shayari Status Hindi

Vishwakarma Puja Jayanti Shayari Status Wishes Quotes Images in Hindi – इस पोस्ट में विश्वकर्मा पूजा जयंती शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं इन्हें आप विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा जयंती के शुभअवसर पर अपने दोस्तों और परिवार-रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करें.

Vishwakarma Shayari , Vishwakarma Puja Shayari Hindi, Vishwakarma Jayanti Shayari Hindi , Vishwakarma Attitude Shayari, Vishwakarma Status in Hindi, Vishwakarma FB Status in Hindi, Vishwakarma Attitude Status in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

Vishwakarma Puja Jayanti Shayari Hindi

जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके साथ है,
सदकर्म करते रहते है वो पावन धरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम स्वास है.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019


ना तीर से ना तलवार से,
ये दुनिया बनी है विश्वकर्मा के औजार से.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं


Vishwakarma Puja 2019

इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हमें,
नाम आपका हरदम जपना.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा


पूरी दुनिया कर रहा कर्म,
इंसानियत से बड़ा हो गया है
जाति और धर्म,
कई जगहों पर भूखे पेट,
सो जा रहे है इंसान,
उनको भोजन देना
हे विश्वकर्मा भगवान.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा


आप और आपके पूरे परिवार को
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.


Vishwakarma Jayanti 2019

निर्बल है तुझसे बल माँगते,
करूणा के प्रयास से जल माँगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल माँगते.
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएँ.


सकल सृष्टि के कर्ता, रक्षक श्रुति धर्मा…!
जय विश्वकर्मा, जय श्री विश्वकर्मा…
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनयें


मदद करना सीखिए
किसी फ़ायदे के बगैर,
मिलना जुलना सीखिए
किसी मतलब के बगैर,
जिन्दगी जीना सीखिए
किसी दिखावे के बगैर,
मुस्कुरान सीखिए
किसी सेल्फी के बगैर,
और प्रभु में विश्वास रखिये
किसी शंका के बगैर.
शुभ विश्वकर्मा पूजा.


विश्वकर्मा जयंती शायरी स्टेटस

देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में
तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
विश्वकर्मा जयंती सृजन व निर्माण के प्रति हम सबको
प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है.
आप सभी को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


विश्वकर्मा जी है प्रभु मेरे,
प्रभु हम बालक तेरे,
आप सदा इष्टदेव हमारे,
आप हमारे घर जरूर पधारें.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा


शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च
एवं सृष्टि के रचाईता भगवान
विश्वकर्मा जी की जयंती पर
सभी को हार्दिक बधाई.
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles