Virasat Shayari Status Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन विरासत शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें।
विरासत चाहे दौलत की हो या संस्कारों की दोनों ही बनाने में काफी वक्त लगता हैं. अगर आने वाली पीढ़ियाँ शिक्षित और हुनरमंद नहीं होती हैं तो विरासत को संभालना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं. विरासत में मिलने वाली हर चीज अनमोल होती हैं.
Virasat Shayari
विरासत में धन नहीं, संस्कार मिला है,
माता-पिता का असीम प्यार मिला है,
अब नहीं है जरूरत एक तिनके की भी
एक छोटे से घर में पूरा संसार मिला है.
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुम ने मिरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा
बशीर बद्र
हम आँखों में आँसू नहीं लाते हैं कि हम ने
पाई है विरासत में अदा और तरह की
मंसूर उस्मानी
Virasat Shayari in Hindi
सियासत की चाल में जो फँसते गए,
वो अपनी विरासत को ख़ाक करते गए.
विरासत में मिली दौलत का नशा जब चढ़ जाता हैं,
तब जिंदगी एक अजीब तमाशा बन जाता हैं.
अपनी आँखों में शराफत के उजाले रखना,
कितना मुश्किल है विरासत को संभाले रखना,
अक्ल कहती ये इश्क का जूनून फिजूल है
दिल ये कहता है कि इस रोग को पाले रखना।
Virasat Status
दौलत की विरासत मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनाना पड़ता है.
मिट जाने के आसार विरासत में मिले हैं,
गिरते दर-ओ-दीवार विरासत में मिले हैं.
Virasat Status in Hindi
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।
वो जो तुम्हें बात-बात पर देती है हिदायत,
वो बस बचा रही है अपनी विरासत।
अगर बे-ऐब चाहते हो तो फरिश्तों से रिश्ता कर लो,
मैं इंसान हूँ और खताएं मेरी विरासत है.
गुलजार
विरासत शायरी
मोहब्बत गैर से की हो,
तो विरासत में गम ही मिलते हैं,
खुद से हो जाए जिसे
लोग अक्सर ऐसे कम ही मिलते हैं.
इसे भी पढ़े –