Birds Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन पक्षी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
पक्षी या चिड़िया जिसकी चहचहाहट से गाँव में सुबह अक्सर हमारी नींद खुल जाती है. घर के आस-पास पेड़ो पर चिड़ियाँ और उनके बच्चे एक दाल से दुसरे डाल पर फुदकते है. उन्हें देखकर मन में अजीब प्रसन्नता होती है.
चिड़िया कई प्रकार के हानिकारक कीड़ो को खा जाती है जो फसल को नष्ट करती है. इस प्रकार चिड़ियाँ किसानों के मित्र होते है. पर्यावरण प्रदूषण की वजह से पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो जा रही है. पेड़ो की ज्यादा कटाई होने के कारण पंछियों के रहने और खाने की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. सरकार को पेड़ो की कटाई पर कड़ा क़ानून बनाना चाहिए.
इस पोस्ट में बेहतरीन पक्षी शायरी, Shayari on Birds in Urdu, पंछी शायरी, Parindey Shayari in Hindi, Parinde Shayari, पंछी पर शायरी, Panchi Shayari Hindi, Birds Status in Hindi, Birds Status, Birds Shayari in Hindi, Birds Shayari in English, Birds Shayari, Birds Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Birds Shayari in Hindi
उस पंछी का भी बड़ा ही नाम होगा,
जो आसमान को छूने में नाकाम होगा.
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंक्षियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है.
बंद पिंजरों में पंछियों की उम्र कम हो जाती है,
जिसे देखकर एक शायर की आँखे नम हो जाती है.
Parindey Shayari in Hindi
इंसान चाहता है कि उसे उड़ने को पर मिले,
परिंदा चाहता है कि उसे रहने को घर मिले.
कहाँ आजाद परिंदों की जिन्दगी आसान होती है,
कभी बाज से तो कभी शिकारी के जाल से परेशान होती है.
पंछी पर शायरी
उड़ने से पहले पंछी आसमान की फितरत जान लेते है,
जब पंख थक जाते है तो वो अपने घोसलें में लौट आते है.
घोसलें में बैठा पंछी नादान है,
उसे नही पता क्या उड़ान है,
जब वो पंख फैलाएगा तभी तो जानेगा
क्या उसकी असली पहचान है.
जो हौसला रखते है आकाश को छूने की,
उन्हें परवाह नही होती है गिर जाने की.
पक्षी शायरी
यूँ ही नही मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना
बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.
डरकर हवाओं से यह क्या कर लिया,
पंक्षियों ने पिजरें को अपना घर बना लिया.
अब सुबह भी थकी सी और चुपचाप आती है,
शायद अब कोई पंछी गीत नही गुनगुनाती है.
Birds Quotes in Hindi
इंसान आजादी के लिए लड़ता रहता है और
चिड़ियों को कैद करने की फितरत रखता है.
पड़े की शाखा पर बैठा पंक्षी कभी भी नही डरता है,
क्योंकि उसे डाल पर नही अपने पैरों पर भरोसा होता है.
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंक्षी है,
एक उड़ जाए तो दूसरा अपने आप उड़ जाता है.
Birds Status in Hindi
पंछी ने जब-जब किया पंखो पर विश्वास,
दूर-दूर तक हो गया उसका ही आकाश.
वक्त का क्या है?
गुजरता है गुजर जाएगा,
पंछी है खुले आसमान का
पिंजरे में कहाँ रह पाएगा.
प्रीत न करिए पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए,
प्रीत करिए मछली जैसी जल सूखे मर जाए.
पक्षी शायरी
था इरादा सफ़र मंजिलों तक चले,
मोड़ आया कोई यूँ कि मुड़ना पड़ा,
बिन तुम्हारे हमारी जिन्दगी यूँ कटी
पर कटे पंछी को उड़ना पड़ा.
पंछी को परवाज ही काफी है उड़ने के लिए,
जूनून होना चाहिए जमाने से लड़ने के लिए.
परिन्दें शायरी
आजाद परिंदे के पंखो का बयान सुन ले,
पिंजरे की हकीकत क्या, ये मेरी जुबान सुन ले,
दुनिया तो सिखाएगी पंखो को कतरना ही
ना सीख तू ऐ दिलबर – मेरी राह तू भी चुन ले.
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखो,
परिन्दें बताते है कि आसमान में ठिकाने नहीं होते.
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंक्षी की तरह,
यह तेरी याद है जो बंटती नही मुल्कों की तरह.
Birds Shayari in English
Us Panchhi Ka Bhi Bda Hee Naam Hoga,
Jo Aasaman Ko Chhoone Me Nakam Hoga.
Band Pinjaron Mein Panchhiyon Ki Umar Kam Ho Jati Hai,
Jise Dekhakar Ek Shayar Kee Aankhe Nam Ho Jati Hai.
Insan Chahta Hai Ki Use Udane Ko Par Mile,
Parinda Chahta Hai Ki Use Rahne Ko Ghar Mile.
Panchi Shayari in Hindi
मेरा हौसला भी आसमान छूने लगता है
कई छोटी-बड़ी बातों को सोचकर,
उस छोटी सी चिड़ियाँ का गिरकर उड़ना और
उसका अपने पंखो पर विश्वास देखकर.
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएँ,
अगर परिन्दे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएँ.
बारिश होती जा रही थी,
डर था उसे आशियाने का,
परिंदा लड़ लिया बारिश से
जब सवाल था बच्चों के खाने का.
Birds Quotes
The bird is powered by its own life
and by its motivation.
A.P.J. Abdul Kalam
Faith is the bird that feels the light
when the dawn is still dark.
Rabindranath Tagore
Become like a bird,
expand you wings,
learn new things and
fly high as you can…
No bird soars too high
if he soars with his own wings.
William Blake
Hold fast to dreams,
for if dreams die,
life is a broken-winged bird that cannot fly.
Langston Hughes
Parinde Shayari
न रुकी वक्त की गर्दिश और न जमाना बदला,
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला.
बेचैन सी रूह रूखसत हुई जिस्म छोड़कर,
पंछी कोई आजाद हुआ है आज पिंजरा तोड़कर.
पिंजरे में कैद पंछी की तरह हो गई है,
जिन्दगी हर वक्त सिर्फ आजाद होने का खया रहता है.
इसे भी पढ़े –