Investment Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में निवेश शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।
निवेश का उद्देश्य भविष्य में लाभ प्राप्त करने के लिए होता है. इसे उदाहरण के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है. किसी बैंक ( Bank ) में पैसे को जमा करना भी एक प्रकार का निवेश है. इससे आपको ब्याज ( Interest ) के रूप में लाभ प्राप्त होता है. कोई सम्पत्ति ( Property ) खरीदना जिसका भविष्य में मूल्य वृद्धि होने की संभावना होना। इस तरह के निवेश में आप मुख्य रूप से केवल अपना पैसा लगते है जिसका लाभ ( Profit ) मिलता है.
Investment Shayari in Hindi

आपकी कोई इच्छा ना रहे शेष,
मनुष्य का जीवन होता है विशेष,
अपने बच्चों को ऐसा दे परिवेश,
ज्यादा बचत करके करे निवेश।

जितना हो सके उतना करे पढ़ाई ,
ताकि बिना परेशान हुए हो कमाई,
जब हो कमाई तो बचत करना भाई,
सही निवेश करके और करना कमाई।
Investment Status in Hindi

अगर आप निवेश करने से डरेंगे,
तो घर को खुशियों से कैसे भरेंगे।
कभी भी एक आय पर निर्भर न रहें,
दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.
Never depend on a single income,
Make an investment to create a second source.
इंसान को सबसे ज्यादा निवेश
शिक्षा और स्वास्थ्य पर करना चाहिए।
निवेश करना सीखने से पहले
कमाना और बचत करना सीखे।
Investment Quotes in Hindi
जब आप केवल पैसा निवेश करते है तब एक निश्चित लाभ मिलता है. लेकिन जब आप अपना समय, मेहनत, ज्ञान और पैसा निवेश करते है तब आपको सबसे ज्यादा लाभ मिलता है. एक मजदूर अपना मेहनत और समय निवेश करता है तो उसके पूरे दिन की कमाई कुछ सौ रूपये होती है. जो लोग पढ़े लिखे होते है वे अपना मेहनत, समय और ज्ञान निवेश करते है वे थोड़ा ज्यादा कमाते है. लेकिन सबसे ज्यादा वह व्यक्ति कमाता है जो समय, मेहनत, ज्ञान और पैसा को निवेश करता है.
हर व्यक्ति अपने जीवन में निवेश ( Investment ) करता है और हर निवेश में जोखिम ( Risk ) होता है. हर व्यक्ति को पहला निवेश अपने स्वास्थ्य पर करना चाहिए। दूसरा निवेश अपनी शिक्षा पर करनी चाहिए और तीसरा निवेश अपने व्यवसाय पर करनी चाहिए।

पढ़ाई और स्वास्थ्य में निवेश करने
के बाद अगर आपके पास पैसा है,
तो उसका निवेश खुद के व्यवसाय में
करें क्योंकि खुद के Business से
ज्यादा प्रॉफिट कोई नहीं दे सकता है.
जो इंसान वक़्त और पैसे
का सही निवेश करता है,
वह अपने जीवन में सफलता
जल्द ही पाता है.
जीवन में पढ़ना और सीखना
कभी ना बंद करें, क्योंकि पढ़ाई
और सीखने में किया गया निवेश
इंसान को सबसे लाभ देता है.
निवेश शायरी

दूसरों की बुराई करके
नहीं करना है समय Waste,
अपने सपनों को पूरा करने
के लिए करे इसे Invest.
निवेश स्टेटस
सही निवेश करने की जिसने सीख ली कला,
वही बुद्धिमान है और उसी का हो रहा है भला.
समय का सही निवेश करें,
क्योंकि समय ही जीवन है.
पहले खुद पर निवेश करें,
फिर कोई बिज़नेस विशेष करें।
निवेश पर अनमोल विचार
हर व्यक्ति के जीवन में समय सबसे बड़ा धन होता है. अपनी क्षमता के अनुसार इसका सदुपयोग करना चाहिए। अगर आप पढ़ाई कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है. अगर पढ़ाई नहीं कर रहे है तो कोई नौकरी करने का प्रयास करे. शुरूआत में भले ही आपको कम पैसा मिले। जब आपका अनुभव बढ़ता है तब आपकी सैलरी भी बढ़ती है. जीवन में हमेशा प्रयासरत रहना। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। हम ईश्वर से आपके लिए मंगल कामना करते है.
जीवन में कोई लक्ष्य प्राप्त
करने के लिए समय, धन और परिश्रम
का निवेश करना जरूरी होता है.
कई बार जब लक्ष्य प्राप्ति के लिए
निवेश करते है तो कठिनाई, मुसीबत,
असफलता और हार मिलती है. पर इसके
साथ-साथ आपको अनुभव भी मिलता है,
जो कि निवेश का लाभ होता है.
अगर आपमें धैर्य का गुण नहीं है,
तो निवेश ना करें क्योंकि हर निवेश
एक निश्चित वक़्त के बाद ही लाभ
देना शुरू करता है.
इसे भी पढ़े –