Charity Shayari in Hindi ( दान शायरी ) – दान देने से इंसान के अंदर का लालच खत्म हो जाता हैं. उचित व्यक्ति को दान देना एक बहुत ही पुण्य का काम होता हैं इससे मन को शन्ति और आंतरिक ख़ुशी मिलती हैं. दान करने वाला अपने पूरे जीवन सुखी और समृद्ध रहता हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन दान शायरी, दानवीरों की शायरी, पुण्य शायरी, Daan Shayari, Charity Shayari in Hindi, दान की महिमा पर शायरी, दानदाता शायरी, दान के लिए शायरी आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
दान शायरी | Charity Shayari
प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं,
दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं.
पुण्य शायरी
दानी भी होते है एक तरह के सन्त,
दान देने से लालच का हो जाता है अन्त.
दानवीरों की शायरी
माया छाया होत है, घटती बढ़ती जात
दान करे से बढ़त है, बिना बाँटें घट जात.
दान की महिमा पर शायरी
सम्मान बढ़ता है देने से सम्मान,
धन बढ़ता है देने से दान.
अधिक धन होने से दान नहीं होता हैं,
बड़ा हृदय होने से दान होता हैं
जन सेवा की भावना पर पीड़ा संताप,
ऐसे श्रेष्ठ अब कहाँ जैसे दानी आप.
दान के लिए शायरी
कद ऊँचा तो कर लिया, ऊँचे रखो विचार
दान धर्म जो ना किया, जीवन है बेकार.
चैरिटी शायरी
वन्दन अभिनन्दन करे, धरा और आकाश
दान वीरता आपकी जग में हैं विख्यात.
Giving Shayari
आगे आकर दान दें, जिनके होते भाव
श्रेष्ठ लगे कुबेर से निर्मल दिखे स्वभाव.
Charity Shayari
आज मिला अवसर करो, सार्थक अपना धन,
भाव बनाओ दान का, कर लो जीवन धन्य.
Donation Shayari
इसे भी पढ़े –
- Charity Quotes in Hindi | दान पर अनमोल विचार
- दान पर दोहे
- हिंदी शायरी कलेक्शन | Shayari Collection in Hindi
- Sonu Sood Shayari Status Quotes in Hindi | सोनू सूद शायरी स्टेटस