ATM Debit Card Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में डेबिट कार्ड शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. Debit Card को ATM Card भी कहा जाता है.
बैंक अकॉउंट खोलने के साथ ही ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड लेना पसंद करते है. बहुत से बैंक अकाउंट खुलते ही आपको Debit Card दे देते है. कुछ बैंक कार्ड को देने में थोड़ा वक़्त लगाते है. इससे आप Automated Teller Machine – ATM से पैसा निकाल सकते है. इससे किसी दूकान पर या ऑनलाइन भुगतान कर सकते है. आपके अकाउंट में जो पैसा होगा। उसे आप इस कार्ड के माध्यम से उपयोग कर सकते है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोग एटीएम कार्ड ( डेबिट कार्ड ) का लाभ नहीं ले पाते है. क्योंकि ज्यादातर समय एटीएम में पैसे ही नहीं होते है. अगर एटीएम में पैसे होते है तो बड़ी ही लम्बी लाइन लग जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग बहुत जागरूक नहीं होते है इसलिए इसका ऑनलाइन प्रयोग बिलकुल ही नहीं करते है. दूकान पर समान खरीदतें वक़्त भी इसका प्रयोग नहीं करते है. उन्हें डर लगता है कि कही उनका पैसा कोई अकाउंट से निकाल ना ले.
टेक्नोलॉजी ( Technology ) बड़ी तेजी से विकास कर रही है. उम्मीद है आने वाले समय में लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग नहीं करेंगे। अब ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से UPI Pin के द्वारा भुगतान करते है. इसमें को वार्षिक शुल्क भी नहीं देना पड़ता है. अगर आप कोई विशेष सुविधा नहीं लेते है.
Debit Card Shayari in Hindi
डेबिट कार्ड हमेशा आपकी औकात बताता है,
फ़िजूल खर्च की समस्या से आपको बचाता है.
डेबिट कार्ड का प्रयोग सुरक्षित और सही है,
यह बात किसी बड़े ज्ञानी पुरूष ने कही है.
एटीएम में पैसा नहीं और डेबिट कार्ड दिया जाता है,
सुविधा के नाम पर हर साल हमसे पैसा लिया जाता है.
Debit Card Status in Hindi
डेबिट कार्ड में ही आपको फायदा है,
इसलिए इसके उपभोक्ता भी ज्यादा है.
डेबिट कार्ड जिंदगी में चैन देता है,
क्रेडिट कार्ड बेचैन कर देता है.
इस महंगाई में उधार लेकर खर्चने में बुराई है,
डेबिट कार्ड से अपनी कमाई खर्चने में भलाई है.
Debit Card Quotes in Hindi
डेबिट कार्ड लेना सुविधाजनक और
फायदेमंद होता है. सरकारी बैंक में
इसका शुल्क बेहद काम होता है जबकि
प्राइवेट बैंक में इनका शुल्क बहुत ज्यादा
होता है.
ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड लेना
पसंद करते है. क्योंकि बहुत से
लोग क्रेडिट कार्ड को एक बोझ की
तरह मानते है.
डेबिट कार्ड लेने का दुःख केवल ग्रामीण
क्षेत्रों में ही होता है. क्योंकि एटीएम में या तो
पैसे नहीं होंगे। अगर होंगे तो बहुत लम्बी
लाइन लगी होगी।
इसे भी पढ़े –