जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari Status Quotes in Hindi

Zakhmi Dil Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में जरूर पढ़े जख्मी दिल शायरी, नादान दिल शायरी, दिल शायरी इमेज और शेर दिल शायरी आदि.

इश्क़ में जब किसी का दिल जख्मी होता है तो उसे मुफ्त में दर्द, तन्हाई, आँसू, बेचैनी, बेकरारी, रूसवाई हर वो चीज मिलती है. जो दिल को तकलीफ देती है. जिन्दगी में अगर एक बार सच्ची मोहब्बत न हो तो जिन्दगी अधूरी लगती है. अगर हो जाए और दिल टूट जाए तो भी जिंदगी अधूरी ही लगती हैं.

जिसका दिल टूटा हो वो किसी का दिल नही तोड़ते है. और जो बचपन में खिलौने से नहीं खेले, वो दिल से खेलकर उसे तोड़ते है. अगर इश्क़ में दिल टूट जाए तो उम्मीद नही हारनी चाहिए. आखिरी दम तक उसे पाने के लिए सही तरीके से कोशिश करनी चाहिए. सच्चे दिल से ढूढों तो खुदा मिल जाता है फिर इश्क़ की क्या औकात है.

इस पोस्ट में बेहतरीन जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

Zakhmi Dil Shayari

दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले.


क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में.


ये कौन-सी नई रीति चला रहे है लोग,
बेवफाओ के लिए उम्र भर आँसू बहा रहे है लोग.


तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
दाग़ देहलवी


टूटा दिल शायरी

मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है… दोनों का इन्तजार है.


दिल गुमसुम, जुबाँ खामोश, आँखे नम क्यों है,
तुझे कभी पाया ही नहीं तो, आज खोने का गम क्यों है.


जब इश्क़ के ख्वाब अधूरे रह जाते है,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते है.


Zakhmi Dil Shayari in Urdu

जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari| Zakhmi Dil Status in Hindi | Zakhmi Dil Quotes in Hindi

दिल की तकलीफ़ कम नहीं करते
अब कोई शिकवा हम नहीं करते
जौन एलिया


दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से
कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से
जलील ’आली’


हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया
जिगर मुरादाबादी


”आप की याद आती रही रात भर”
चाँदनी दिल दुखाती रही रात भर
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


नादान दिल शायरी

दिलों में गर पली बेजाँ कोई हसरत नही होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत नही होती.


दिल का दर्द बताएं हम कैसे,
नुमाइश की चीज नहीं, दिखाएं हम कैसे.


चाहत टूटी तो जिन्दगी बिखर जायेगी,
ये जुल्फ़ नहीं है जो हर बार संवर जायेगी,
थाम लो दामन उसका जो तुम्हे ख़ुशी दे,
वरना रो-रो कर तो सारी उम्र गुजर जायेगी.


दिल शायरी

जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari| Zakhmi Dil Status in Hindi | Zakhmi Dil Quotes in Hindi

कितना नादाँ है ये दिल कैसे इसे समझाऊं,
तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता.


किन लफ्जों में बयाँ करूं
अपने दिल के दर्द को ऐ जिंदगी,
सुनने वाले तो बहुत है
समझने वाला कोई नहीं.


ऐसा नही है कि अब तेरी जुस्तजू नही रही,
बस टूट-टूट कर बिखरने की हिम्मत नही रही.


Zakhmi Dil Shayari in English

तेरी तरह मलाल अब मुझे भी नहीं रहा,
जा अब तेरा ख्याल मुझे भी नहीं रहा.

Teri Tarha Malal Ab Mujhe Bhi Nahi Raha
Ja Ab Tera Khayal Mujhe Bhi Nahi Raha.


कोई रूठे तो उसे जल्दी मना लिया करो,
गुरुर की जुंग में अक्सर जुदाई जीत जाती है.

Koi Ruthe To Use Jaldi Mana Liya Kro Dosto,
Gurur Ki Jung Me Aksar Judai Jeet Jati Hai.


दिल से नाजुक नहीं, दुनिया में कोई चीज साहब,
लफ़्ज का वार भी, खंजर की तरह लगता है.

Dil Se Najuk Nahi, Duniya Me Koi Cheej Sahab,
Lafj Ka War Bhi, Khanjar Ki Tarah Lagta Hai.


जख्मी दिल शायरी

मेरे अपना मुझको कभी समझ नहीं सके,
रिश्तों में अहसास फिर पनप नहीं सके,
एक घर के अंदर भले हम संग-संग रहे,
मगर दिल की दूरियां सिमट नहीं सके.


हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ.


भरता ही नहीं ये जख्म मिला कैसा है,
मोहब्बत का मिला ये सिला कैसा है,
पल-पल सताती है उस बेवफा की याद
थमता ही नहीं ये सिलसिला कैसा है.


लोग कहते है पिये बैठा हूँ मैं,
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं,
जान बाकी है वो भी ले लीजिये
दिल तो पहले ही दिए बैठा हूँ.


वो रोये तो बहुत पर मुझसे मुँह मोड़ कर रोये,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोये,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ कर रोये.


शेर दिल शायरी

माना अभी जख्मी है दिल हमारा,
पर जख्म देकर खुश नहीं है दिल तुम्हारा.


तू मेरे बिना ही खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूँ तो मोहब्बत कैसी.


यहाँ अपने ही मजा लेते है अपनों की हार पर,
कैसे करूं भरोसा गैरों के प्यार पर.


कुछ इस तरह मुझसे वक्त ने सौदे किये है,
लेकर मेरी मासूमियत तजुर्बे बहुत से दिए है.


दिल शायरी इमेज

जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari| Zakhmi Dil Status in Hindi | Zakhmi Dil Quotes in Hindi

मेरे जख्मी दिल को छुआ न करो,
मर जाने दो मुझको, जीने की दुआ न करो.


दिल उसी ने तोड़ा,
जिसने उम्र भर साथ
चलने का किया था वादा,
अब हमें भी फर्क नहीं पड़ता
चाहे दर्द कम हो या ज्यादा.


सच्ची है मेरी मोहब्बत आजमा कर देख लो,
करके यकीन मुझ पर मेरे पास आकर देख लो,
बदलता नही सोना कभी अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो.


प्यार वफ़ा सब कुछ मिटा दिया होता,
उसका नाम तक भुला दिया होता,
अगर तस्वीर उसकी दिल में न होती,
तो खुद को भी जला दिया होता !!!!


Jakhmi Dil Status in Hindi

अगर देख लेते जख्म हमारे दिल का,
तो आप यूं संवर कर नहीं निकलते.


समझता हूँ सबब काफ़िर तिरे आँसू निकलने का
धुआँ लगता है आँखों में किसी के दिल के जलने का
अमीर मीनाई


हमे पता था कि तुम्हारी इश्क़ के जाम में जहर है,
लेकिन पिलाने में प्यार इतना था कि हम ठुकरा न सके.


मेरी कोशिश हमेशा नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की, अब तुझे भुलाने की.


तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं,
चाँद बहुत आए इस वीरान दिल को सजाने के लिए.


इक दिल ने इक दिल को दिल ही दिल में प्यार की,
जब दिल ने निगाहों से इजहार किया तो दिल ने पलके झुका दी.


Dil Ki Baat Shayari

जिस के सीने में दर्द ठहरा हो
उस का रोना बहुत ज़रूरी है
उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें
मेरा सोना बहुत ज़रूरी है .


तेरे रोने से उन्हें कोई
फ़र्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है.


दो कदम तो सब साथ चल लेते है पर
जिन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता,
अगर रो कर भूली जाती यादें,
तो हँस कर कोई गम न छुपाता.


Dil Love Shayari Hindi

सीधे रास्तों पर जब जब ठोकर खायी है
ऐ ज़िन्दगी तब तब हमे तू लगी परायी है
इश्क़ को समझा खुशियों का सागर मैंने
इश्क़ किया तो जाना ये तो गहरी खायी है


रिश्तें तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन
जहाँ कद्र न हो वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.


जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बन कर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के भी चेहरे उतर जायेंगे.


Toota Dil Shayari in Hindi

लोग कहते है मोहब्बत में हम मर जायेंगे,
राह कैसी भी हो हम गुज़र जायेंगे,
तुम सितम करके मोहब्बत को मिटा ना पाओगे
हम सितम सह कर भी तेरे दिल में उतर जायेंगे.


वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है,
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है,
नही रोते थे हम काँटों की चुभन से
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है.


जख्म देकर मेरे दिल को,
वो मेरे दिल का हाल पूछते है.


Shayari Dil Ko Chhune Wali

मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत हो गई है,
जिस दिन मेरी नींद न खुली
उस दिन उन्हें नींद से नफरत हो जायेगी


अपनों को भी बताये नहीं जाते,
जख्म दिल के दिखाये नहीं जाते.


दर्द को भी दर्द हुआ दिल का जख्म देखकर,
जिसने ये दिल का दर्द दिया सिर्फ वही था बेखबर.


किसी से इश्क़ उतना ही कीजिये,
दिल टूटने पर उसे जोड़ा जा सके.


Zakhmi Dil Quotes in Hindi

सबको पता है इश्क़ में अक्सर दिल टूटता है,
आशिक इश्क़ करने से पहले क्यों नहीं सम्भलता है.


दिल तोड़ते है, अरमानों का कत्ल करते हैं,
कोई तो बता दे इन पर मुक़दमा क्यों नहीं होता.


टूटे हुए दिल का कोई खरीददार नही होता,
एक बार दिल टूट जाए तो फिर प्यार नहीं होता.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles