Gulal Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में गुलाल पर शायरी, गुलाल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
वर्ष 2024 में होली 25 मार्च को है. होली के दिन रंग और गुलाल लगाकर सभी लोग इस त्यौहार को मनाते है. ज्यादातर लोगो रंग लगवाना और लगाना पसंद नही आता हैं. क्योंकि रंग चेहरे को नुकसान पहुंचाता है. इसे छुड़ाने में घंटों का समय लगता है. इसलिए लोग रंग की जगह पर गुलाल लगाना और लगवाना पसंद करते है. बाजार से ख़रीदे गुलाल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते है. लेकिन यह रंग की अपेक्षा काफी सुरक्षित माना जाता है. लड़कियाँ और औरते गुलाल से ही होली खेलना पसंद करती है.
गुलाल को आप अपने घर पर भी बना सकते है. उदाहरण के लिए अगर आपको पीला गुलाल बनाना हो तो आप हल्दी के पाउडर और चने के आटे को मिक्स कर ले. यह पीले गुलाल का काम करेगा. यह आपके चेहरे की त्वचा को जरा सा भी नुकसान नही पहुँचायेगा. यह आपको आसानी से घर पर मिल भी जाएगा. अगर लाल गुलाल बनाना चाहते है तो आप लाल गुलाब को सुखा ले और उसमें लाल चन्दन मिला ले. यह गुलाल ख़ुशबूदार और चेहरे के लिए लाभदायक होगा. इसी प्रकार अन्य रंगो के गुलाल को भी बनाया जा सकता है.
Gulal Shayari in Hindi

होली में प्यार से छूकर गुलाल कर दिया,
तुमने तो मेरे दिल का बुरा हाल कर दिया.
पिछली होली का थोड़ा गुलाल रखा है,
तेरा इश्क मैंने कुछ यूँ सम्भाल रखा है.
सच कहूँ तो दिल में ये मलाल नही रख पाऊंगा,
प्यार से प्यार की गालों पर प्यार का गुलाल लगाऊंगा.
पहले प्यार में अक्सर ऐसा कमाल हो जाता है,
धड़कने तेज और ख़ुशी से गाल गुलाल हो जाता है.
कहीं गुलाल के हिस्से में कोई गाल नहीं,
कहीं पे गाल के तकदीर में गुलाल नहीं।
Gulal Status in Hindi

यह होली मेरे संग कुछ इस तरह मना लेना,
जिस दिल चुराया है उस पर गुलाल लगा देना.
गालों पर उसके गुलाल लगाया,
तो गुलाल का रंग फीका पड़ गया.
प्यार से मुस्कुरा कर खुशियों से भर दो,
तुम मेरी जिन्दगी को गुलाल ही गुलाल कर दो.
Gulal Quotes in Hindi

जेहन में अपने शिकवे शिकायत
ना कोई मलाल रखो,
इस होली दुश्मन के लिए भी
हाथों में गुलाल रखो.
गुलाल को गालों पर लगाओ तो
चेहरे पर मुस्कान लाता है,
इसे ख़ुशी से हवा में उड़ाओ
तो जिन्दगी को खुशहाल बना देता है.
जिन्दगी अगर बेरंग लगे
तो उसमें प्यार का रंग भर लेना,
होली में गालों पर लगा गुलाल
चंद घंटों में उतर जाता है.
होली में किसी को
रंग लगाना अच्छा लगता है,
तो किसी के गालों पर गुलाल
लगाना अच्छा लगता है.
Gulal Shayari in English
Pichhali Holi Ka Thoda Gulal Rakha Hai,
Tera Ishq Maine Kuchh Yoon Sambhal Rakha Hai.
Sach Kahoon To Dil Me Ye Malal Nahi Rakh Paunga,
Pyar Se Pyar Ki Galon Par Pyar Ka Gulal Lagaunga.
Pahale Pyar Me Aksar Aesa Kamal Ho Jata Hai,
Dhadakane Tej Aur Khushi Se Gal Gulal Ho Jata Hai.
Holi Me Pyar Se Chhookar Gulal Kar Diya,
Tumne To Mere Dil Ka Bura Haal Kar Diya.
गुलाल शायरी

गुलाल लगाकर भी दिल के
नफरतों को मिटाया जाता है,
होली मानने के बहाने दुश्मनों
को भी गले लगाया जाता है.
हाथों में गुलाब हो,
दिल में प्यार हो,
गालों पर गुलाल हो,
तो जिन्दगी कमाल हो.
Gulal Funny Shayari
पड़ोसन से गालों पर मत लगवायें गुलाल,
वरना बीबी थप्पड़ मारकर गाल कर देगी लाल.
उनके गालों पर गुलाल लगाकर देखते है,
जो जिन्दगी में गिरगिट की तरह रंग बदलते है.
गुलाल स्टेटस
आज होलिका के अवसर पर जागे भाग गुलाल के,
जिसने मृदु चुंबन ले डाले स्वयं आपके गाल के.
प्यार ना हो तो गुलाब देना बेकार है,
प्यार ना हो तो गुलाल लगाना बेकार है.
जब तुम्हें देखते है तो कमाल हो जाता है,
मेरा चेहरा खुश से गुलाल हो जाता है.
Gulal Shayari
प्यार का गुलाल तेरा नाम लेकर
हवा में इस कदर उड़ा दिया,
अपनी मोहब्बत का रिश्ता
दूर रहकर दिल से निभा दिया.
खुशियों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालो पे गुलाल और रंगो की बौछार,
सुख, समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
हमने किसी को गालों पर गुलाल नही लगाने दिया,
एक तेरे इन्तजार में ना जाने कितनी होली बीत गई.
Gulal Status
छोड़ो बेवजह नफरत की मलाल,
उठाओ गुलाल और कर दो धमाल.
इस होली ना अबीर ना गुलाल,
इधर हमारे होठ उधर तुम्हारे गाल.
ये गुलाल भी कमाल कर देता है,
कई बार बयाँ दिल का हाल कर देता है.
हर एक चेहरा यहाँ पर गुलाल होता है,
हमारे शहर का पत्थर भी लाल होता है.
इसे भी पढ़े –