Request ( Guzarish ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गुजारिश शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
गुजारिश को अंग्रेजी में Request कहते है. रिक्वेस्ट के अन्य हिंदी अर्थ “अनुरोध करना“, “बिनती“, “प्रार्थना करना” आदि होता है. जीवन में कुछ चीजें कर्म के द्वारा मिल जाती है लेकिन कुछ चीजों के लिए गुजारिश करनी पड़ती है. बचपन में माँ-बाप से टॉफी-चॉकलेट के लिए गुजारिश करते है. स्कूल और कॉलेज में टीचर से छुट्टी के लिए गुजारिश करते है. कभी काम जल्दी करवाने के लिए गुजारिश करते है तो कभी प्यार को पाने के लिए खुदा से गुजारिश करते है.
Request Shayari in Hindi

इश्क़ की थोड़ी-बहुत ख्वाहिश की,
बेवजह मैंने कभी नुमाईश नहीं की,
दिल में बसकर दिल ही तोड़ गई इसलिए
उससे रूकने की गुजारिश नहीं की.
दिल की सिर्फ यही गुजारिश है,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
जिंदगी भर के लिए साथ मिले तेरा
या तो फिर यह जिंदगी ही ना मिले।

गुजारिश है खुदा से मेरी,
हम दोनों की फिर मुलाक़ात हो,
खुदा इतनी हिम्मत दे कि
उनसे प्यार भरी दो-चार बात हो.
Request Status in Hindi

कोई ख्वाब ना देखे गुजारिश है आँखों से,
अब बहुत हो चुकी है बारिश इन आँखों से.
मैंने जब भी रब से गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हंसी की सिफारिश की है.

वक़्त बदल गया है बेवजह की ख्वाहिश ना करें,
सच्चा प्यार पाने के लिए रब से गुजारिश ना करें।
एक गुजारिश है जिंदगी से,
कि आजाद कर दे बंदगी से.
Request Quotes in Hindi

कुछ लोग कहते है मुझे,
“आप एक आँख नहीं भाते हमें”.
उनसे गुजारिश है,
दूसरी आँख से कोशिश करें
क्या पता भा जाऊँ” उन्हें।
मुझे कुछ भी नहीं कहना,
इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ
जितनी बार याद आती हो.
गुजारिश है तुमसे
तुम यूँ ना याद आया करो,
एक तो मजबूर हूँ
ऊपर से इतना दूर हूँ.
गुजारिश शायरी

सिर्फ इतना ही कहा है कि प्यार है तुमसे
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है
इससे ज्यादा तो कभी कोई गुजारिश नहीं की.
जब तुमने फैसला ही कर लिया है,
छोड़ कर जाने के लिए,
फिर क्या गुजारिश करें
दिल का हाल बताने के लिए.
रब से यही गुजारिश है,
हर दिन तेरा दीदार हो,
दिल के जज्बातों का इजहार कर दूँ
और तुझसे इश्क़ बेशुमार हो.
गुजारिश स्टेटस

गुजारिश है खुदा तुझसे बस इतनी,
मन के घरौंदे में भी थोड़ी फ़ैल जाएँ रौशनी।
दूर रहकर भी पास होने का एहसास बनाएं रखना,
गुजारिश इतनी है कि होठों पर मुस्कान सजाएं रखना।
जो हकीकत में नहीं, वही तो ख्वाहिश है,
जो तकदीर में नहीं, वही पाने की गुजारिश है.
Request Shayari for Girlfriend in Hindi
जिद नहीं तू गुजारिश है,
तुझे अपना बना लू ये ख्वाहिश है,
तू अपना ले मेरे दिल को
ये मेरे दिल की सिफारिश है,
इस अजनबी जमाने में एक तू ही मेरी अपनी है
वरना तेरे बिना ये जिंदगी लावारिश है.
मेरी चाहत, मेरी ख्वाहिश तुम हो,
मेरे दिल की इकलौती गुजारिश तुम हो,
दुआएं तो बहुत माँगी मैंने रब से
उन दुआओं में इकलौती सिफारिश तुम हो.
Attitude Request Shayari
दिल का वो करार नहीं बना,
हमने भी उसकी ख्वाहिश नहीं की,
जिंदगी अपने शर्तों पर जिया
झुककर किसी की गुजारिश नहीं की.
Request Shayari for Love
ये सावन का मौसम,
ये रिमझिम से बारिश,
दिल मिलने की तुमसे
क्यूँ करे ना गुजारिश।
फुरसत में कभी प्यार भरी
बातें कर लिया करो,
माना पढ़े-लिखे थोड़े कम है
लेकिन दिल के जज्बातों को समझते है.
Girlfriend Request Shayari
फिर वही दिल की गुजारिश
फिर वही उनका गुरूर
फिर वही उनकी शरारत
फिर वही मेरा कुसूर।
गुजारिश पर सुविचार
तुम्हें मैं हर बार संभाल लूँगा,
गिरो तुम चाहे जितनी बार,
मगर तुमसे गुजारिश एक ही है,
कभी मेरी नजरों से मत गिरना।
Request SMS in Hindi
गुजारिश है तुम से
दूर रहो मुझ से,
क्यूँ चाहा तुझे रब से भी ज्यादा
इसलिए नफरत है खुद से.
वो दिल तोड़कर
पूरी दुनिया को बताएं ना,
उम्मीदों से गुजारिश है अभी
यूँ छोड़कर जाएँ ना.
आशा करता हूँ यह लेख Request ( Guzarish ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –