करीब शायरी स्टेटस | Kareeb Shayari Status Quotes in Hindi

Kareeb Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में करीब शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

प्यार में अक्सर प्रेमी अपनी प्रेमिका के करीब और प्रेमिका अपने प्रेमी के करीब रहना चाहती है. जब किसी से किसी को सच्चा प्रेम होता है तो एक ऐसा रिश्ता बन जाता है. जिसे समाज के किसी बंधन में बाँधने की जरूरत नहीं पड़ती है. जिनसे हमारा खून का रिश्ता होता है. हम उनके करीब भी रहना पसंद करते है. इंसान की जिंदगी में बहुत लोग करीब आते है और बहुत लोग दूर जाते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे हम अपने करीब हमेशा चाहते है.

हर व्यक्ति के जिंदगी में दोस्ती होती है. दोस्त जिंदगी की नींव होते है. उनके बिना खुशियां अधूरी सी लगती है. हम अक्सर अपने दोस्त के साथ और उनके करीब रहना पसंद करते है. क्योंकि उनसे हर तरह की बाते कर सकते है. उन्हें अपने दिल का हाल सुनाते है और उनके दिल का हाल सुनते है. कई बार दोस्ती के रिश्ते की अहमियत नहीं समझ पाते है लेकिन जब दूर होते है तब समझ में आती है. कई बार दोस्ती की अहमियत हमें वक़्त सिखाती है.

आजकल प्यार में बड़े ही धोखे है इसलिए किसी के करीब बड़ा सोच समझकर जाना। आजकल दोस्ती में भी मिलावट होने लगी है. जिंदगी में अच्छे दोस्त बनाना। जल्दबाजी में किसी के करीब जाना नहीं और कोई बहुत जल्दी करीब आ जाए तो जरा सावधान रहना।

Kareeb Shayari in Hindi

Kareeb Shayari
Kareeb Shayari | Kareeb Status | Kareeb Quotes

तेरे अहसास रूह में भरे है ऐसे,
दूर होकर भी तू मेरे करीब है जैसे।


करीब इतना भी मत रहो कि रिश्ते में दरार आये,
दूर इतना भी मत रहो कि उसके बिना करार ना आये.


करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे.


फ़ोन पर घंटों बात करके क्या जतायें,
कितना प्यार है, आ करीब फिर बतायें।


Kareeb Status in Hindi

Kareeb Status in Hindi
Kareeb Status in Hindi | Kareeb Shayari in Hindi | Kareeb Quotes in Hindi

दूर रहो तो कितनी बातें,
करीब आओ तो खत्म जज्बातें।


दूर से देखों तो नजारा बड़ा अजीज लगता है,
करीब से देखो तो नजारा बड़ा अजीब लगता है.


एक-दुसरे के बहुत अजीज थे हम,
कल की ही बात है बहुत करीब थे हम.


कैसे इश्क़ ना हो उनकी सादगी से,
खफ़ा है हमसे मगर करीब बैठे है.


Kareeb Quotes in Hindi

Kareeb Quotes in Hindi
Kareeb Quotes in Hindi | Kareeb Shayari in Hindi | Kareeb Status in Hindi

ना तो कोई किसी के करीब होता है,
ना ही कोई किसी से दूर होता है,
मोहब्बत खुद ही चल कर आती है करीब उसके,
जो किसी की तक़दीर होता है.


कितने अरसों के बाद
मैंने इतने करीब से देखा है,
कैसे कहूँ तुझसे कि मैंने
तुझमे अपना नसीब देखा है.


वो आकर मेरे करीब मुझमे घर कर गया,
वीरान बस्ती थी मैं मुझको शहर कर गया,
थमी हुई थी जिंदगी यूँ बेबस किनारे सी
छूकर निगाहों से मुझको लहर कर गया.
दीप शिखा


करीब शायरी

करीब शायरी
करीब शायरी | करीब स्टेटस | करीब कोट्स

एहसास ही किसी को, किसी के करीब लाता है,
दिल में छुपे एक-दूसरे के लिए प्यार को बताता है.


इतने करीब से देखा कि मजबूर हो गया,
अब तो मेरा दिल भी मुझसे दूर हो गया.


इश्क़ हो जाए तो नींद आस-पास मंडराती है,
आखों में कोई अजीज है इसलिए वो नहीं आती है.


प्यार में किसी के इतने करीब मत जाना,
कि जिंदगी भर खुद से ही दूरी बना लो.


करीब स्टेटस

हमने तो खुद खुशनसीब समझा,
जो आपने हमें अपने करीब समझा।


प्यार में जो दिल के करीब आते है,
वो बहाना नहीं ढूंढते है दूर जाने का.


आया ही था ख्याल कि आँखे छलक पड़ी,
आँसू किसी की याद के कितने करीब है.


Kareeb Shayari

Kareeb Shayari in Hindi
Kareeb Shayari in Hindi

बिना कहे जो सुने वो दिल के करीब होते है,
ऐसे प्यारे एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है.


इन हवाओं से बात करने का हुनर सिखा दो मुझे,
उसके करीब जाने का कोई तरकीब दिखा दो मुझे।


वो जब करीब से हँस कर गुजर गये,
कुछ खास दोस्तों के चेहरे उतर गये.


रूपयों की गरीबी बेहतर है दिल की गरीबी से,
तन्हाई यारों बेहतर है, मतलब की करीबी से.


Kareeb Status

तुझ से दूर रहकर इश्क़ बढ़ता जा रहा है,
कैसे बताऊँ ये दूरी, तुझे करीब ला रहा है.


हम उन दिनों बड़े अमीर थे,
जब वो हमारे बेहद करीब थे.


फासले दरमियाँ जब आये,
और भी वो मेरे करीब आये.


Kareeb Quotes

किसी के करीब जाने से डर लगता है,
मुझे अजनबी मेरा ही शहर लगता है,
कहीं प्यार करके छोड़ ना जाएँ तन्हा
झूठा सुंदर सपना बाद में जहर लगता है.


जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
ज़िन्दगी दूर रखती है सताने के लिए,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हंसता हूँ गम छुपाने के लिए.


रिश्ता दूर का हो या करीब का हो,
रिश्ता अमीर का हो या गरीब का हो,
जो रिश्ता सच्चा होता है,
वही जिंदगी के लिए अच्छा होता है.


वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते


करीब लाने वाली शायरी

किस तरह प्यार का यकीन दिलाये,
वो मेरे दिल के बेहद करीब आ जाये।


आप मेरे दिल के करीब हरदम रहे,
तुझे पाया नहीं, जिंदगी भर खोने से डरे.


मेरे करीब आने में क्या बुराई है,
करीब आने से थोड़े हो जाती सगाई है.


इसे जरूर पढ़े –

Latest Articles