उपदेश पर अनमोल विचार | Preaching Quotes in Hindi

Preaching Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में उपदेश पर अनमोल विचार दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

उपदेश या धार्मिक उपदेश जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है. उपदेश बुरी आदतों और गलत कार्यों को करने से रोकता है. उपदेश इंसान को उत्साह, साहस और धैर्य प्रदान करता है. उपदेश पर प्रेणादायक विचार इस लेख में पढ़े.

Preaching Quotes in Hindi

Preaching Quotes in Hindi
Preaching Quotes in Hindi | उपदेश पर विचार

केवल अपने लिए मांगने
वाला भिखारी कहलाता है,
सबके लिए मांगने वाला
साधू कहलाता है.
महादेवी वर्मा


जिसे हर कोई देने को तैयार रहता है
पर लेता कोई नहीं ऐसी वस्तु क्या है? उपदेश, सलाह।
स्वामी रामतीर्थ


जो ईश्वर की आराधना के साथ-साथ
पुरूषार्थ करते है उनके दुःख और
दारिद्रय दूर होते है और ऐश्वर्य बढ़ता है.
अज्ञात


जिन घरों में असम्मानित व दुखी
स्त्रियाँ शाप देती हैं, वे घर शीघ्र ही
नष्ट हो जाते हैं. इसलिए जो मनुष्य
मनुष्य समृद्धि चाहते है, उन्हें आभूषण,
वस्त्र, भोजनादि से उनका सत्कार
करना उचित है.
मनुस्मृति


जो किसी का उपकार करना नहीं जानता,
उसे किसी प्रकार का उपकार पाने का
कोई अधिकार नहीं।
लैटिन लोकोक्ति


उपदेश पर अनमोल विचार

उपदेश पर अनमोल विचार
उपदेश पर अनमोल विचार | Upadesh Par Anmol Vichar

जो अपने लिए नियम नहीं बनाता,
उसको दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है.
ओशो


काबू किया जा सकता है
क्रोध को प्रेम से, बुराई को
भलाई से, लोभ को उदारता से
और असत्य को सत्य से.
धम्मपद


जिस हालत में हो ईश्वर को धन्यवाद करो,
संसार में इससे भी अधिक कष्ट है.
टॉलस्टाय


कोई बाहरी ताकत इंसान को नीचे नहीं गिरा सकती,
अपने को नीचे गिरानेवाला इंसान खुद ही है.
महात्मा गांधी


जो खाने पहनने को देता है,
वह यदि दो एक कड़वी बात
कह भी दे तो उसे भी खाने-पहनने
में समझना चाहिए।
रवींद्रनाथ ठाकुर


Preaching Thoughts in Hindi

Preaching Thoughts in Hindi
Preaching Thoughts in Hindi | हिंदी में उपदेश विचार

जो हानि हो चुकी हो,
उसके लिए शोक करना
अधिक हानि को निमंत्रण देना है.
शेक्सपीयर


जो पुत्र अपने माता-पिता को अपशब्द कहता है,
उसकी धन-सम्पत्ति पूर्णतः नष्ट हो जाती है.
नीतिवचन


कुछ जीवों से सदा सावधान रहो.
वे है – धनवान आदमी, कुत्ता, साद और शराबी।
स्वामी रामकृष्ण परमहंस


कोई बुरी घटना घटने वाली होती है,
तो उसके पहले बुद्धिभ्रष्ट हो जाती है.
प्रेमचंद


कठिन काम पड़ने पर सेवक की,
संकट के समय भाई बंधु की,
आपातकाल में मित्र की व धन के नाश
हो जाने पर स्त्री की परीक्षा होती है.
चाणक्य


उपदेश पर सुविचार

किसी को भी अपना खुद का व्यक्तित्व छोड़कर
किसी दूसरे का व्यक्तित्व नहीं अपनाना चाहिए।
विनोबा भावे


जो लुट जाने पर
भी मुस्कराता है,
वह चोर का सब कुछ
चुरा लेता है.
शेक्सपीयर


जब मैं और तू मेरे
बीच न रह जाएंगे,
उस समय मंदिर,
मस्जिद और गिरजा
सब तेरे लिए समान हो जायेंगे।
धर्माधिकारी


जब कोई मनुष्य किसी दूसरे के
दोषों पर ऊँगली उठाता है, तो उसे
ध्यान रखना चाहिए कि शेष तीन
उंगलियां उसकी ही ओर संकेत कर रही है.
अज्ञात


कुत्ते भोंकते है उन्हें भोकने दो,
हाथी यह सीख देती है.
हितोपदेश


Preaching Sayings in Hindi

किसी चीज को दबाना उसे
शक्ति देने का दूसरा नाम है.
ओशो


कायरों और संशयशील व्यक्तियों
के लिए प्रत्येक वस्तु असम्भव है,
क्योंकि उन्हें ऐसा ही प्रतीत होता है.
बाल्टर स्काट


जिस घर में कोई नहीं रहता
उसमें चमगादड़ बसेरा लेते है.
प्रेमचंद


जो मनुष्य अपने मुंह में
लगाम देता है और जीभ
को वश में रखता है वह
अपने प्राणों को विपत्तियों
से बचाता है.
नीतिवचन


जो व्यक्ति अशिक्षित है, वह गरीब है.
जवाहरलाल नेहरू


Inspirational Quotes By Famous Preachers in Hindi

उपदेश यदि नीच के मुख से
भी प्राप्त हो तो उसे ग्रहण करें।
यह आवश्यक नहीं कि उपदेश
देने वाले स्वयं उन पर आचरण करते हो.
तुलसीदास


गुण से रूप की,
सदाचार से कुल की,
सफलता से विद्या की
और भोग से धन की
शोभा होती है.
अज्ञात


चित्त प्रसन्न रखने से
दुःख दूर होते है और
बुद्धि स्थिर होती है.
वेदव्यास


कष्ट और क्षति सहने के बाद
मनुष्य अधिक विनम्र और
ज्ञानी हो जाता है.
फ्रैंकलिन


घर का प्रेम नारी का जीवन है.
प्रेमचंद


Powerful Preaching Quotes in Hindi

एक ही पुत्र हो, वही विद्वान और साधू
चरित्र का हो तो सम्पूर्ण कुल ऐसा
आनंदित हो जाता है जैसे एक ही चन्द्रमा
से रात्रि शोभायमान होती है.
चाणक्य


कुत्ते से काटना नहीं गुर्राना सीखो।
चीनी कहावत


केवल दाढ़ी रख लेने से
कोई दार्शनिक नहीं बन जाता।
अनाम


क्या तुम्हारे पचास मित्र है?
ये भी काफी नहीं।
क्या तुम्हारा एक शत्रु है,
यह बहुत काफी है.
अज्ञात


जो आदमी यह समझता है
कि हर बात तुरंत उसकी समझ
में आ जाती है, वह कुछ भी
नहीं सीख पाता।
ब्लाउंट


इसे भी पढ़े –

Latest Articles