भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर से सुधार हो रहे हैं और तेजी से रोजगार मिल रहे हैं, यदि हम आकड़ो पर ध्यान दे तो हमें पता चलेगा कि भारत में अभी भी हेल्थ सेक्टर में प्रोफेशनल लोगो की बहुत ही कमी हैं. यह क्षेत्र लगभग 40 लाख लोगो को रोजगार दे रहा हैं. हेल्थकेयर के साथ बढ़ते टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जहाँ मरीजो को नई-नई सुविधाएँ दे रहा है, वही रोजगार के नये-नये अवसर भी दे रहा हैं.
जब हम हेल्थकेयर और हॉस्पिटल में जॉब की बात करते हैं तो हमारे मन में केवल दो ही विकल्प (डॉक्टर और नर्स) आते हैं जबकि यह सच्चाई नही हैं.
हेल्थकेयर में रोजगार के नये विकल्प (Employment Options in Healthcare)
डॉक्टर और नर्स की नौकरी के अलावा भी इसमें बहुत सारे रोजगार के विकल्प हैं जैसे कि चिकित्सक बिलिग़, प्रयोगशाला परीक्षण, कंप्यूटर बेस्ड एक्स-रे, डायलिसिस तकनीशियन और अन्य करियर विकल्प मौजूद हैं. नीचे कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्सेज दिए गये हैं जिन्हें आप अपने नजदीकी हेल्थकेयर टेक्निकल संसथान से कर सकते हैं.
हेल्थकेयर में डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्सेज (Diploma and Certification Courses in Healthcare)
- डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन (Diploma in Operation Theater Technician)
- डिप्लोमा इन मेडिकल रिकार्ड्स टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Records Technology)
- डिप्लोमा इन डायलिसिस तकनीशियन (Diploma in Dialysis Technician)
- डिप्लोमा इन एक्स-रे एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (Diploma in X-ray and Imaging Technology)
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Lab Technology)
- सर्टिफिकेट इन हॉस्पिटल फ्रंट ऑफिस एंड बिलिंग एग्जीक्यूटिव (Certificate in Hospital Front Office and Billing Executive)
अन्य सर्टिफिकेट कोर्सेज (Other Certificate Courses)
इन कोर्सेज को कम पढ़े-लिखे लोग भी कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं भी पास नही किया हैं.
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant)
- होम हेल्थ असिस्टेंट (Home Health Assistant)
- होम हेल्थ ऐड (Home Health Aid)
इन कोर्सेज के साथ-साथ छात्रो को सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills), स्पोकन इंग्लिश (Spoken English), पर्सनालिटी डेवलपमेंट (Personality Development) की भी ट्रेनिंग दी जाती हैं और एक बेहतर हेल्थकेयर प्रोफेशनल (Healthcare Professional) बनाया जाता हैं. इन कोर्स की जानकारी आप अपने किसी नजदीकी हेल्थकेयर टेक्निकल संसथान (Health Care Technical Institute) से ले सकते हैं.
ऐसे कोर्सेज की ट्रेनिंग टेक महेंद्रा अपने CSR प्रोजेक्ट (टेक महेंद्रा स्मार्ट अकादमी फॉर हेल्थकेयर) के द्वारा भी संचालित करता हैं इसमें आपको फ्री में या कम पैसे देकर कोई सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी आप नीचे दिए टोल फ्री नंबर या वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
टोल फ्री नंबर – 18002702022
वेबसाइट – www.smart-academy.in or http://techmahindrafoundation.org/