UC News App से कैसे पैसा कमाएँ?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप UC News App से कैसे पैसे कम सकते हैं.

UC News App लेखक और ब्लॉगर को पैसे कमाने का एक सुनहरा अवसर दे रही हैं. यदि आप लिखने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा कमाने का मौका हो सकता हैं. आप अपने लेख को UC News के माध्यम से प्रकाशित कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको कुछ टास्क दिया जाएगा जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे और आप अपने पेज पर Ads के माध्यम से भी पैसा कम सकते हैं.

UC News App पर रजिस्टर कैसे करे

UC News App पर आप खुद को रजिस्टर करके अपने लेख को प्रकाशित कर सकते हैं. आप नीचे दिए विन्दु को फॉलो करके आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्टर करने के 48 घंटे बाद आपका अकाउंट सक्रिय होगा.

  1. UC News Produce पर क्लिक करके इस पर जाईये.
  2. Signup करके आप एक नया Account बना लीजिये.
  3. Signup करने के बाद आपके Email Id पर एक Confirmation Mail आएगा. आप उसे वेरीफाई कर दे.
  4. आपका अकाउंट सक्रिय होने में लगभग 48 घंटे का समय लेगा.
  5. जब आपका अकाउंट सक्रिय हो जाए, तो आप Dashboard में login करना होगा.
  6. “Post” पर क्लिक करे.
  7. उसके बाद “New Post” पर क्लिक करे.
  8. उसके बाद आप अपना पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं.
  9. एक बढ़िया Title दीजिये, बढ़िया Content (लेख) और उचित चित्र के साथ अपना पोस्ट बना सकते हैं.
  10. लेख को चेक करने के बाद और उसका प्रीव्यू देखने के बाद आप इसे publish कर सकते हैं.

इसका डैशबोर्ड बहुत ही आसान होता हैं जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं. लेख को प्रकाशित करने और लेख लिखने के लिए कुछ नियम भी दिए गये हैं उन्हें जरूर पढ़े और उसके अनुसार ही अपना लेख लिखे.

UC News App से पैसे कमाने का टिप्स

Content is the King” आपका लेख जितना अच्छा और यूजफुल होगा आप उतने ही आसानी से पैसा बना सकते हैं. आपका पूरा फोकस आपके लेख पर होना चाहिए. पाठको को आकर्षित करने के लिए आपको Title टाइटल देना होगा. आप UC News App में किस-किस माध्यम से पैसा कम सकते हैं वो निम्नलिखित हैं.

  1. इसमें आपको काम दिया जाएगा और उन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे.
  2. इसमें प्रतियोगिता होती हैं जिसमे भाग लेने पर और बढ़िया लेख लिखने पर इनाम दिया जाता हैं.
  3. जब आपके पोस्ट पर अच्छे विजिटर होंगे तो आप अपने अकाउंट को Ads के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  4. UC News के नियम को बढ़िया से पढ़े और उसे फॉलो करे इस पर भी आपको पॉइंट्स मिलते हैं.

UC News Approved Dashboard की पूरी जानकारी

Latest Articles