Happy Ganesh Chaturthi | हैप्पी गणेश चतुर्थी – जिनका नाम लेकर शुभ काम की शुरूआत होती है, ऐसे देवो के देव श्री गणेश को कोटि कोटि नमन हैं. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) आते ही घर, शहर, चौक भगवान् गणेश जी के प्रतिमाओं से सज जाते हैं और श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से पूजा, उपासना और स्तुति करते हैं. भगवान् श्री गणेश को दुःख हरता और सुख करता भी माना जाता हैं.
गणेश चतुर्थी शुभकामनाएँ (Ganesh chaturthi Best Wishes)
।। श्री गणेशाय नम: ।।
गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाऐ।
मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियाँ एवं समृद्धि प्रदान करे।
।। ऊँ श्री गं गं गणपतये नम: ।।
– आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये –
|| रिद्धि सिद्धि के स्वामी भगवान ||
|| गजानंद गोरी गणेश ||
आपकी सभी मनोकामनाये पूरी करे…..यही मंगलकामना है.
HAPPY GANESH CHATURTHI.
श्री गणेशाय नमः
रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें
|| श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ ||
Happy Ganesh Chaturthi