इस पोस्ट में बहुत ही बहतरीन Good Evening Shayari दी यही हैं, इसे आप अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. आशा करता हूँ कि आपकी इसमें दी गयी – Good Evening Shayari, Good Evening Status, Good Evening Message, Good Evening SMS आदि मिलेंगे.
Best Good Evening Shayari in Hindi | बेस्ट गुड इवनिंग शायरी हिंदी में
एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती हैं तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर…
Good Evening
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं.
गुड इवनिंग
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
Good Evening
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
शुभ शाम
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना.
Good Evening
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं.
गुड इवनिंग
कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर.
Good Evening
शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता हैं,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता हैं,
आपको बहुत याद करते हैं हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता हैं.
गुडइवनिंग
जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नही होता और
प्यार हर किसी से नही होता…
Good Evening
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.
गुड इवनिंग.