Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi

Happy Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में दुर्गा अष्टमी शायरी स्टेटस कोट्स विशेस इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

नवरात्रि का आठवां दिन जिसे दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. कुछ लोग नवरात्रि का व्रत नौ दिन का रखते है तो कुछ लोग पहले और आखिरी दिन रखते है. बहुत से ऐसे भी लोग होते है जो केवल महा अष्टमी और महा नवमी को व्रत रहकर उपवास करते है.

ऐसी मान्यता है कि दुर्गा अष्टमी ( Durga Ashtami ) या महा अष्टमी ( Maha Ashtami ) का व्रत रहने से और महागौरी की पूजा-आराधना करने से भक्तों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. परिवार में सुख-शांति-समृद्धि आती है. दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन का भी विधान है. कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मनाकर महा अष्टमी के दिन इनकी पूजा की जाती है. इन्हें अच्छे-अच्छे पकवान खिलाएं जाते है और दान-दक्षिणा दी जाती है. लोग इनके पैर को छूकर इनका आशीर्वाद भी लेते है.

कन्याओं को इतना मान-सम्मान देना हिन्दू धर्म की महानता को दर्शाता है. मेरी जानकारी में कोई ऐसा धर्म नही है जिसमें कन्याओं की पूजा की जाती हो. इतना सम्मान दिया जाता हो. मगर समाज में कन्याओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखकर मन दुखित हो जाता है कि समाज के लोगो की कैसे मानसिकता हो गई है. अगर युवा नवरात्रि का व्रत करते है या नवरात्रि की पूजा करते है तो वे कन्याओं और स्त्रियों का हमेशा सम्मान करें.

Durga Ashtami Shayari in Hindi

माँ की भक्ति का पर्व है,
माँ की शक्ति का पर्व है,
माँ की कृपा प्राप्ति का पर्व है,
इस पर्व पर हमे बड़ा ही गर्व है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं


अपने हाथों से सजायेंगे माँ का दरबार,
भक्तों के संग लगायेंगे माँ की जय जयकार,
यदि माँ की भक्ति का मिल जाएँ वरदान,
तो मैं हो जाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी


माँ की महिमा बड़ी निराली,
माँ हर संकट को हरने वाली,
माँ चमत्कार करने वाली,
माँ के चरणों में ही है खुशहाली.
आपको परिवार सहित दुर्गा अष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाएं


Durga Ashtami Status in Hindi

Durga Ashtami Status Hindi
Durga Ashtami Status Image | Durga Ashtami 2020

जिनके घर में माँ का सम्मान करने का कायदा है,
उन्हें ही माँ दुर्गा का पूजा करने का फायदा है.
Happy Durga Ashtami 2020


माँ दुर्गा दुष्टों का संघार करती है,
अपने भक्तों का उपकार करती है.
हैप्पी महा अष्टमी 2020


माँ दुर्गा की असीम कृपा आप पर बनी रहे,
आप अपने पूरे परिवार के साथ यूँ ही हँसती रहे.
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें


अपने हृदय को शुद्ध बनाया करों,
नित माँ के द्वार पर जाया करों.


दुर्गा अष्टमी शायरी

माँ के चरणों में फूल तो सभी चढ़ाते है,
पर कुछ लोग ही श्रद्धा के सुमन चढ़ाते है.
ऐसे कुछ लोगो की इच्छा माँ से मिलने को तरसती है,
ऐसे ही भक्तों पर माँ की कृपा बरसती है.
महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


Durga Ashtami Shayari
Durga Ashtami Shayari | Happy Durga Ashtami 2020

सफ़ल हुआ ये जन्म कि मैं था जन्मों से कंगाल,
माँ दुर्गा ने भक्ति का धन देके कर दिया मालामाल.
हैप्पी महा अष्टमी


ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी माँ के आगे शीश झुकायें,
सूरज, चाँद, सितारे भी माँ से उजियारा ले जायें,
देव लोक के देव, हे मैया !!! तेरे ही गुण गायें
जो मानव माँ की भक्ति करे वो भव सागर तर जायें.
Happy Durga Ashtami 2020


Maha Ashtami Shayari in Hindi

धरती गगन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
ऊँचे भवन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
सारी दुनिया माँ दुर्गा का ही नाम जपे,
माँ दुर्गा की चरणों में आकर माँ को पूजे सारा संसार.
हैप्पी महाअष्टमी 2020


मेरी सूनी गोद को भर दे माँ,
मेरे घर का अँधेरा दूर कर दे माँ,
बड़े दूर से मैं आई हूँ तेरे द्वार माँ,
मुरादें पूरी कर दे मेरी एक बार माँ.
Happy Maha Ashtami 2020


Durga Ashtami Quotes in Hindi

माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपको खुशियों से नहलाएं,
आपको सपरिवार दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.


Durga Ashtami Quotes in Hindi
Durga Ashtami Quotes in Hindi | Durga Ashtami 2020

जब सारी दुनिया किसी का साथ छोड़ देती है,
तब भी माँ उसके साथ होती है. माँ, माँ नही वह
तो दुर्गा का रूप होती है. माँ तो ईश्वर का ही
स्वरूप होती है.
आपको सपरिवार दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.


ऐसे लोगो को माँ दुर्गा की पूजा छोड़ देनी चाहिए,
जो स्त्री का सम्मान नही कर सकते है.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी


Durga Ashtami Shayari in English

Maa Ki Bhakti Ka Parv Hai,
Maa Ki Shakti Ka Parv Hai,
Maa Ki Kripa Prapti Ka Parv Hai,
Is Parv Par Hame Bada Hee Garv Hai.
Durga Ashtami Ki Shubhkamnayen


Apne Hathon Se Sajayenge Maa Ka Darbar,
Bhakton Ke Sang Lagayenge Maa Ki Jay Jaykaar,
Yadi Maa Ki Bhakti Ka Mil Jayen Wardaan
To Main Ho Jaun Is Duniya Me Sabse Dhanwaan.
Happy Durga Ashtami


Maa Ki Mahima Badi Nirali,
Maa Har Sankat Ko Harne Wali,
Maa Chamatkaar Karne Wali,
Maa Ki Charno Me Hee Hai Khushhali.
Wish You Very Happy Maha Ashtami 2020


Durga Ashtami Wishes in Hindi

माँ दुर्गा सब पर कृपा करती है,
माँ दुर्गा सबके दुःख हरती है,
माँ के शरण में जो भी भक्त आता है
माँ उसकी झोली खुशियों से भरती है.
Happy Durga Ashtami 2020


माँ की कृपा जिनपर होती है,
उनको सद्बुद्धि देती है,
जो सच्चाई के मार्ग पर चलता है,
एक दिन उसका भाग्य जरूर बदलता है.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2020


Durga Ashtami Message in Hindi

जीवन की समस्याएँ अवसर बन जाती है,
जब माँ शेरावाली के कृपा की बरसात हो जाती है.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी


माँ दुर्गा की आप और आपके पूरे परिवार
पर कृपा बनी रहे. माँ दुर्गा की कृपा से
परिवार में सुख-शांति-समृद्धि बढती रहे.
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


Durga Ashtami Status in English

Jinke Ghar Me Maa Ka Samman Karne Ka Kayda Hai,
Unhen Hee Maa Durga Ka Pooja Karne Ka Fayda Hai.
Happy Durga Ashtami 2020


Maa Durga Dushton Ka Sanghar Karti Hai,
Apne Bhakton Ka Upkaar Karti Hai.
Happy Maha Ashtami


Maa Durga Ki Aseem Kripa Aap Par Bani Rahe,
Aap Apne Poore Pariwar Ke Sath Yoon Hee Hansti Rahe.
Durga Ashtami Ki Shubhkamnayen


इसे भी पढ़े –

Latest Articles