Blessing Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आशीर्वाद ( ब्लेसिंग ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
आशीर्वाद ( Blessing ) तब मिलता है जब आप किसी को प्रणाम करते है. एक प्रकार से यह सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान होता है. जब हम किसी को प्रणाम करते है तो उस व्यक्ति के हृदय में बड़े होने का भाव और प्रसन्नता आती है. प्रसन्नता के परिणाम स्वरूप उसे आशीर्वाद मिलता है. आशीर्वाद बड़ा ही मूल्यवान होता है.
Blessing Shayari in Hindi

बड़ो का बड़ा सम्मान करता हूँ,
उनसे भी खूब सम्मान पाता हूँ,
यह तो बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है
जो मैं इतना खुश नजर आता हूँ.
प्रसन्नता से दिये आशीर्वाद से
बड़ी कोई शक्ति नहीं,
इस दुनिया में माँ-बाप की सेवा से
बड़ी कोई भक्ति नहीं।
जीवन में कुछ नहीं मिलेगा
बेवजह के वाद-विवाद से,
मुसीबत आसान हो जाती है
माता-पिता के आशीर्वाद से.
Blessing Status in Hindi

माँ-बाप के आशीर्वाद से हर मुश्किल आसान हो,
मिले सफलता और आकाश से ऊँची उड़ान हो.
जिंदगी में वो सफल होकर भी खुश ना हो सका,
क्योंकि उसने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद नहीं लिया।
संस्कारों से जुड़ाव जड़ों का हो,
संग में आशीर्वाद हमेशा बड़ो का होगा।
Blessing Quotes in Hindi

जब भी मौका मिले
बड़े-बुजुर्गों का पैर छू लिया करों,
इनके आशीर्वाद में बड़ी
ताकत होती है.
बड़ो का दिया हुआ आशीर्वाद
और अपनों की शुभकामनाओं का
कोई रंग नहीं होता,
मगर जब यह रंग लाते है तो
जिंदगी में हर रंग भर जाते है.
आशीर्वाद और भरोसा कभी
दिखाई नहीं देते लेकिन यह
सब मिलकर असम्भव को
सम्भव बना देते है.
Blessing Thoughts in Hindi
जीवन को सजाओं
प्यार और विश्वास से,
जिंदगी में हर सफलता पाओ
बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से.
पुराना पेड़ फल ना दे लेकिन
वहाँ सुकून का छाया होती है,
बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद में
किस्मत बदलने वाली ताकत होती है.
आशीर्वाद शायरी

मत हो उदास बदलता है हर पल,
मेहनत कर तो बेहतर होगा कल,
ले कर माता-पिता का आशीर्वाद
अपनी मंजिल की और निकल।
सूरज की तरह मैं
हरदम चमकता रहा,
माँ-बाप के आशीर्वाद से
जीवन में आगे बढ़ता रहा.
आशीर्वाद स्टेटस
खींच लाता है गांव में बड़े-बूढ़ो का आशीर्वाद,
लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद।
अनमोल खजाना माँ-बाप का आशीर्वाद है,
इनकी सिखाई बातें जीवन के लिए वरदान है.
माँ-बाप के आशीर्वाद से जहाँ भर की खुशियाँ मिलती है. परिवार ही वह ताकत होता है जो तरक्की की नीव रखता है. विज्ञान दिनों दिन तरक्की कर रहा है. इंसान की हर समस्या का समाधान दे रहा है लेकिन पहले की अपेक्षा आज इंसान ज्यादा परेशान है क्योंकि वह परिवार और समाज से दूर होता चला जा रहा है.
तरक्की के नाम पर खुद को दुखी करके कुछ हासिल नहीं होगा। इसलिए विज्ञान के साथ संस्कार और अध्यात्म की भी आवश्यकता है ताकि हर इंसान मानसिक रूप से मजबूत बन सके.
आशा करता हूँ यह लेख Blessing Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Motivational Thoughts in Hindi – प्रेरक विचार जो जिन्दगी बदल दे
- एलन मस्क शायरी स्टेटस | Elon Musk Shayari Status Quotes in Hindi
- Great Thoughts | महान विचार
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स