यदि आप अपने WhatsApp Stuatus के लिए Best Cool Shayari Whatsapp Status ढूढ़ रहे हैं तो आपको यह इस पोस्ट में मिल जायेगा. इसमे आपको बहुत अच्छा और चुनिन्दा WhatsApp Status मिलेगा.
श्रेष्ठ शायरी व्हाट्सऐप स्टेटस
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है
उम्र-ए-दराज़ माँग के लाई थी चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतिज़ार में
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से
आदमी बुलबुला है पानी का
क्या भरोसा है ज़िंदगानी का
वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं