अजनबी शायरी स्टेटस | Stranger Shayari Status Quotes in Hindi

Stranger ( Ajnabi ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अजनबी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

अजनबी लोगो से मिलने पर शुरूआत में डर लगता है. समझ में नहीं आता है बात कहाँ से शुरू करें। लेकिन जब धीरे-धीरे एक दूसरे के भावनाओं को समझने लगते है तब दोस्ती भी होता है और प्यार भी होता है. कई बार अजनबी लोगो के मीठी-मीठी बातों में आ जाने की वजह से धोखा भी खा जाना पड़ता है. अजनबी पर बेहतरीन शायरी इस लेख में पढ़े.

Stranger Shayari in Hindi

Stranger Shayari in Hindi
Stranger Shayari in Hindi | स्ट्रेंजर शायरी इन हिंदी | अजनबी पर शायरी

उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी,
जहां सारा शहर अपना था
और तुम अजनबी…!!!


किया है प्यार जिससे
हमने जिंदगी की तरह,
वो बात भी करते है तो
अजनबी की तरह.


Stranger Status in Hindi

Stranger Status in Hindi
Stranger Status in Hindi | स्ट्रेंजर स्टेटस इन हिंदी | अजनबी स्टेटस

बदला न अपने आप को, जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे.


तुम्हारे लिए मैं अजनबी होने लगा,
और मैं तुम्हारे यादों में खोने लगा.


वजह पूछने की मोहलत ही न दी उन्होंने
लहजा बदलता गया और हम अजनबी हो गए.


कभी घंटो तक होती थी बातें,
अब अरसे से अजनबी हैं हम.


इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर.


Stranger Quotes in Hindi

Stranger Quotes in Hindi
Stranger Quotes in Hindi | स्ट्रेंजर कोट्स इन हिंदी | अजनबी पर सुविचार

अजनबी सी है ये जिंदगी,
और वक्त की तेज़ है रफ्तार…
रात इकाई, नींद दहाई
ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार
फिर भी जिंदगी मजेदार…


उसकी हर एक शिकायत देती है
मुहब्बत की गवाही…
वर्ना अजनबी से कौन
हर बात पर तकरार करता है।


संदेह रिश्तों को तोड़ता है और
विश्वास अजनबी को भी अपना बनाता है।


अजनबी शायरी

हम कुछ ना कह सके उससे,
इतने जज्बातों के बाद भी,
अजनबी के अजनबी रह गये,
इतने मुलाकातों के बाद भी.


अगर तुम अजनबी हो,
तो लगते क्यों नहीं,
अगर मेरे हो तो मुझे
मिलते क्यों नहीं…!!!


अजनबी स्टेटस

पलकों को भिगोने लगी है अब तेरी यादें,
काश हम अजनबी होते तो ज्यादा अच्छा होता।


मेरी जिंदगी में तन्हाई का ये आलम है,
अब हर कोई मुझे अजनबी-सा लगता है.


अजनबी बने रहने में सुकून हैं,
ये जान पहचान जान लें लेती है।


Ajnabi Shayari

अज़नबी किस्से का इक क़िरदार बनकर
आ गए बाज़ार में बाज़ार बनकर
जंगलों का सूखना तो लाज़मी है
पेड़ थे,जो बिक रहे अख़बार बनकर
आशुतोष प्रसिद्ध


हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये.


मैंने कहा वो अजनबी है,
दिल ने कहा ये दिल की लगी है
मैंने कहा वो सपना है,
दिल ने कहा ये अपना है
मैंने कहा वो मेरी भूल है
दिल ने कहा फिर भी कबूल है
मैंने कहा वो मेरी हार है
दिल ने कहा यही तो प्यार है.


Ajnabi Status

वो अजनबी बन के गुज़र गयी पास से
जो वाक़िफ़ थी मेरे हर एक बात से.


अगर तुम अजनबी हो तो लगते क्यों नहीं,
अगर मेरे हो तो मुझे मिलते क्यों नहीं.


अगर दोस्त ना मिलते तो कभी यकीन नहीं होता कि
अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते है…!!


Stranger Shayari in Urdu

जब से क़रीब हो के चले, ज़िन्दगी से हम
ख़ुद अपने आईने को लगे, अजनबी से हम
वो कौन है जो पास भी है और दूर भी
हर लम्हा माँगते हैं किसी को किसी से हम..
निदा फ़ाज़ली


अजनबी बन के हैं लोग आए हुए
बज़्म में दोस्त भी सब पराए हुए
बात से बात बढ़ती गई याद की
हम इसी याद के हैं सताए हुए
निकहत आरा


Ajnabi Quotes in Hindi

दिल की खामोशी से
सांसो के ठहर जाने तक,
मुझे याद रहेगा वो अजनबी
मेरे मर जाने तक.


न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से
आ गयी उस अजनबी के लिए,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर
अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है.


इतने अजनबी तो मिलने से
पहले नहीं लगते थे तुम ,
जितने अभी कुछ दिनों से
नजरों के सामने रहते हुए लग रहे हो.


जिन्दगी में दो शब्द कहने में
काफी मुश्किल होती है,
पहली बार किसी अजनबी से हैलो और
आखरी बार किसी अपने से अलविदा !!


Ajnabi Shayari 2 Line

कोई अजनबी दिल के लिए ख़ास हो रहा है,
अब मुझे मोहब्बत-ए-एहसास हो रहा है.


बदला ना अपने आपको जो थे वही रहे,
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे।


Ajnabi Shayari 2 Line in Urdu

इसी लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं
तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं
बशीर बद्र


मैं अजनबी हूँ मगर तुम कभी जो सोचोगे
कोई क़रीब का रिश्ता ज़रूर निकलेगा
नुसरत ग्वालियारी


अजनबी जान के क्या नाम-ओ-निशाँ पूछते हो
भाई हम भी उसी बस्ती के निकाले हुए हैं
इरफ़ान सिद्दीक़ी


नहीं हो तुम तो हर शय अजनबी मा’लूम होती है
बहार-ए-ज़िंदगी काँटों भरी मा’लूम होती है
जलील इलाहाबादी


वो मेरा था मगर एक अजनबी भी
था सब कुछ पास मेरे और कमी भी
सुरय्या सुल्ताना नसीम नियाज़ी


अजनबी स्टेटस इन हिंदी

मंजिल का नाराज होना भी जायज था,
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे.


तुम्हारा नाम किसी अजनबी के लब पर था,
ज़रा सी बात थी दिल को मगर लगी है बहुत।


मेरे अजीज ही मुझको समझ न पाए कभी,
मैं अपना हाल किसी अजनबी से क्या कहता


अनजान दोस्ती शायरी

जरा सी दोस्ती कर ले
जरा सा हम नशी बन जा
थोडा तो साथ दे मेरा
फिर चाहे अजनबी बन जा.


ओ अजनबी है मेरे लिए
पर मेरी हर एक बात मानती है
कोई अपना क्या ख्याल रखेगा
मेरा जितना वो रख पाती हैं।


Stranger Status

हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गए
इतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए


प्यार किसी अजनबी से भी हो जाता है,
नफरत हमेशा जान – पहचान वालों से ही होती है।


हमसे न पूछिये जिन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने, अजनबी के बारे में।


आशा करता हूँ यह लेख Stranger ( Ajnabi ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles